Sawan Recipe, Palang Tod Mithai: क्या आपने कभी ऐसी मिठाई का नाम सुना है जिसे सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाए. जी हां बनारस के एक मिठाई का ऐसा ही नाम जिसे सुनते ही लोग हंसने लग जाए. हम बात कर रहे हैं ‘पलंगतोड़ मिठाई’ की. बनारस के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. इसका स्वाद ऐसा है कि आपने इसे एक बार खा लिया तो इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. सावन में कई मंदिरों पर इसका भोग लगाया जाता है. लेकिन सवाल उठता है कि इसे घर बनाया कैसे जाए. आज हम उत्तर भारत के इस पारंपरिक मिठाई को बनाने का तरीका बताएंगे. अगर आपने इसे बना लिया तो यकीन मानिये इस मिठाई की मिठास आपके मुंह में हमेशा के लिए घुल जाएगी.
पलंगतोड़ मिठाई क्यों है खास?
बनारस के गलियों की मिठाई दुकानों में ‘पलंगतोड़’ मिठाई को बड़े चाव से खाया जाता है. खासकर सावन के दौरान कांवड़ मंदिरों में भोग लगाया जाता है. इसके अलावा यह अन्य विभिन्न तीज-त्योहारों के अवसर पर खूब बिकती और बनाई जाती है. इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें शरीर को ताकत देती हैं, जिसका स्वाद लाजवाब होता है.
Also Read: Stuffed Hari Mirch Pakora:सिर्फ 15 मिनट में बनाएं स्टफ्ड हरी मिर्च के कुरकुरे पकौड़ा
पलंगतोड़ मिठाई बनाने की जरूरी सामग्री
- मावा (खोया)- 500 ग्राम
- देशी घी- 3-4 बड़े चम्मच
- दरदरी चीनी- 200 ग्राम
- काजू, बादाम, पिस्ता- 50-50 ग्राम (कुटे हुए)
- इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
- गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
- जायफल पाउडर (वैकल्पिक)- एक चुटकी
- केसर दूध (वैकल्पिक)- 2 चम्मच
कैसे करें तैयार
पलंगतोड़ मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में देशी घी गर्म करें और उसमें मावा डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब मावा का रंग बदलने लग जाए और उससे खुशबू आने लगे तो ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम और पिस्ता डालें. इसके बाद उसे 2-3 मिनट तक साथ में भूनें ताकि सब कुछ अच्छे से मिल जाएं. अब आंच धीमी कर उसमें चीनी डाल दें. चीनी मिलाते ही यह थोड़ा गीला हो जाएगा. इसे तब तक चलाते रहें जब तक यह फिर से गाढ़ा न हो जाए. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर, गुलाब जल और जायफल पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं. चाहें तो केसर वाला दूध भी डाल सकते हैं, इससे रंग और स्वाद दोनों निखरते हैं. अब एक थाली या ट्रे में घी लगाकर तैयार इसे डालें और चम्मच से फैला दें. ऊपर से थोड़ा सा ड्राई फ्रूट सजाएं. 1-2 घंटे तक इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें फिर अपनी पसंद के अनुसार चौकोर टुकड़ों में काट लें.
Also Read: Milk Cake Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और दानेदार मिल्क केक,वो भी आसान स्टेप्स में