23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahi Toast Recipe: मीठे पलों को दें मिठास, रॉयल अंदाज में घर पर बनाएं लाजवाब शाही टोस्ट

Shahi Toast Recipe: अगर आप भी अपने खास पलों को मिठास और यादों से भरना चाहते हैं, तो एक बार जरूर ट्राई करें शाही टोस्ट की ये रेसिपी. ये सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि स्वाद के साथ, सुगंध और परंपरा की गहराई का भी मिश्रण है.

Shahi Toast Recipe: शाही टोस्ट केवल एक मिठाई नहीं, बल्कि भारतीय खानपान की शाही परंपरा और खूबसूरती का प्रतीक है. इसे खाने के बाद दिल को बहुत सुकून मिलता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. जब यह घर में बनती है, तो इसके महक से माहौल मिठास से भर जाता है. इसके अलावा, अगर आप भी अपने खास पलों को और यादगार बनाना चाहते हैं, तो एक बार अपने घर में शाही टोस्ट जरूर बनाए. यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि एक रॉयल मिठाई खाने का अनुभव है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में. 

शाही टोस्ट बनाने की सामग्री 

  • ब्रेड स्लाइस – 6 से 7
  • फुल क्रीम दूध – 1 कप
  • चीनी – आधा कप
  • घी – ब्रेड तलने के लिए
  • इलायची पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • केसर – दूध में भिगोए हुए 
  • ड्राई फ्रूट – बादाम, पिस्ता (बारीक कटा हुआ)
  • मावा – आधा कप 
  • गुलाब की पंखुड़ियां – ड्राई 

यह भी पढ़ें: दामाद भी कहेगा सासू मां से क्या खिलाया है! सबका दिल जीत लेगा ये स्पेशल पान की मिठाई रेसिपी 

यह भी पढ़ें: रात की बची रोटी से बनाएं ऐसा टेस्टी पिज्जा, बच्चा भी कहेगा- मम्मी एक नहीं, चार रोटियां और

शाही टोस्ट बनाने की विधि (How to make Shahi Toast) 

  • सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को चार भाग में काट लें. फिर इसे घी में गरम करके दोनों ओर से कुरकुरा होने तक भूने. 
  • इसके बाद दूध को धीमी आंच में उबालें. फिर इसमें चीनी, केसर और इलायची को डालकर थोड़ा गाढ़ा होने के बाद इसमें खोया मिलाएं. 
  • अब एक प्लेट में तली हुई ब्रेड रखें और इसके ऊपर से गाढ़ा दूध डालें.
  • इसके बाद ऊपर से कटे बादाम, पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ियां गार्निश करें और 5-10 मिनट सेट होने के लिए छोड़ दें. 
  • अब तैयार है आपका शाही टोस्ट, इसे आप गरमागरम या ठंडा होने पर परोसें. 

यह भी पढ़ें- Fruit Custard Recipe: बच्चे हो या बड़े, सबको दीवाना बना देगा ये फ्रूट कस्टर्ड, गर्मी में ट्राई करना ना भूलें  

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel