24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी कान की बनावट से जानें पर्सनालिटी, देखें कैसा होता है स्वभाव और नेचर

Shape of your ear reveals about your Personality: सामुद्रिक शास्त्र में व्‍यक्ति के कान को देखकर उसके स्‍वभाव से जुड़ी महत्‍वपूर्ण बातें और उसके व्यक्तित्व बताया जा सकता है. आइए जानते हैं आपके कानों की बनावट क्या कहती है.

Shape of your ear reveals about your Personality: आपके चेहरे की बनावट आपकी खूबसूरती तो बयां करती ही है और साथ ही ये आपकी पहचान भी है.  चेहरे में व्यक्ति के कान खूबसूरत होते हैं तो उस व्यक्ति की सुन्दरता में चार-चांद लग जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में व्‍यक्ति के कान को देखकर उसके स्‍वभाव से जुड़ी महत्‍वपूर्ण बातें और उसके व्यक्तित्व बताया जा सकता है. आइए जानते हैं आपके कानों की बनावट क्या कहती है.

मोटे कान

समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान का आकार मोटा होता है वो बहुत ही साहसी माने जाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि ऐसे लोग राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा नाम कमाते हैं, परंतु ये लोग भरोसे के लायक नहीं होते. स्वभाव से काफी स्वार्थी माने गए हैं. ये जीवन में सफलता पाना तो चाहते हैं परंतु उसके लिए मेहनत बिल्कुल नहीं करना पंसद करते.

छोटे कान

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान सामान्य आकार से कुछ छोटे आकार के होते हैं, ऐसे लोग बलशाली होते हैं. इन लोगों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि इन लोगों की कला के क्षेत्र में भी रूचि ज्यादा रहती है. ये लोग बिजनेस भी खूब पैसे कमाते हैं. ये लोग घूमने- फिरने के शौकीन होते हैं.

अधिक छोटे कान

ऐसे व्यक्ति आमतौर पर धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हैं. हालांकि इनके पास बुद्धि का कोई अभाव नहीं होता है. लेकिन संदेह और डर की भावना हावी रहती है. अत्यन्त छोटे कान वाले व्यक्ति कंजूस माने जाते हैं.

लंबे कान

लंबे कान परिश्रम के सूचक हैं. जिन व्यक्तियों के कान लंबे होते हैं वे परिश्रमी तथा कर्मठ होते हैं. ये कभी किसी काम में पीछे नहीं हटते और जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं, चाहे उसमें कितनी ही कठिनाइयां आएं. लंबे कान बुद्धिमान व्यक्तियों के होते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी भी बात का गहराई से अध्ययन करने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.

चौड़े कान

चौड़े कान वाले लोग जीवन में खुश रहते हैं. इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है. इन्हें कम प्रयासों में ही सफलता हासिल हो जाती है. इन्हें पैसों की तंगी का सामना कम ही करना पड़ता है. ये लोग धार्मिक स्वभाव के होते हैं. दान-पुण्य के कार्यों में इनका ज्यादा मन लगता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel