26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shrikhand for Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट श्रीखंड,ठंडक और ताजगी का लें आनंद

Shrikhand for Mahashivratri : श्रीखंड एक स्वादिष्ट और ताजगी से भरपूर मिठाई है जो महाशिवरात्रि पर व्रति को बेहद पसंद आएगी.

Shrikhand for Mahashivratri: महाशिवरात्रि हम सबके लिये बेहद खास अवसर हाेता है. इस दिन व्रत के दौरान स्वादिष्ट और ताजगी से भरपूर भोजन का महत्व और भी बढ़ जाता है.अगर आप महाशिवरात्रि पर कुछ हल्का, स्वादिष्ट और ठंडा खाने का मन बना रहे हैं तो श्रीखंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह दही से बनी मिठाई न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि इसके सेवन से ताजगी और ठंडक का भी अनुभव होता है. आज हम जानेंगे कि महाशिवरात्रि पर स्वादिष्ट श्रीखंड बनाने की आसान रेसिपी जो आपके व्रत को और भी खास बनाएगी.

श्रीखंड बनाने की आसान रेसिपी

  • ताजा दही – 2 कप
  • चीनी – ½ कप (स्वाद अनुसार)
  • इलायची पाउडर – ½ चम्मच
  • केसर – 5-6 धागे
  • पिस्ता, बादाम (सजाने के लिए) – 2 चम्मच

विधी

  • सबसे पहले दही को एक कपड़े में बांधकर अच्छे से निचोड़ लें ताकि उसका पानी निकल जाए. इस प्रक्रिया से दही की घनता बढ़ जाती है और इसका स्वाद भी बढ़िया होता है.
  • अब एक बर्तन में दही को अच्छे से फेंटें. इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.
  • केसर को थोड़ा गुनगुने पानी में भिगोकर दही में डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
  • अब इस मिश्रण को एक अच्छे से ढक्कन वाले बर्तन में रखकर कुछ घंटों के लिए ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
  • फ्रिज से निकालकर इसे पिस्ता और बादाम से सजाएं.
  • श्रीखंड को ठंडा-ठंडा परोसें. यह न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान भी इसका सेवन किया जा सकता है.

Also Read : Tomato Launji Recipe: टमाटर लौंजी का स्वाद ऐसा, जिसे चखने के बाद खुद को भी भूल जाएंगे आप

Also Read : आंवला का मुरब्बा ठंड में सेहत के लिए वरदान, जानें फायदे और बनाने की रेसिपी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel