25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंवला का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, जानिए साइड इफेक्ट्स

Side Effects of Eating Amla : आंवला एक अद्भुत फल है जो सेहत के लिए कई फायदे देता है. लेकिन इसका अधिक सेवन नुकसानदेह हो सकता है.

Side Effects of Eating Amla : आंवला एक सुपरफूड के रूप में जाना जाता है जो विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन इसका अधिक सेवन कुछ साइड इफेक्ट्स भी पैदा कर सकता है. आंवला का सही मात्रा में सेवन शरीर के लिए लाभकारी होता है लेकिन अगर इसे अत्यधिक मात्रा में खाया जाए तो यह कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकता है.

आंवला खाने के साइड इफेक्ट्स

  • आंवला में अधिक मात्रा में विटामिन सी और फाइबर होता है जो पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है. अत्यधिक आंवला खाने से पेट में गैस, अपच, या दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  • आंवला खट्टा होता है और ज्यादा खा लेने से शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है. जिससे एसिडिटी और जलन की समस्या हो सकती है. यह स्थिति विशेष रूप से उन लोगों के लिए होती है जिन्हें पहले से पेट की समस्याएं हैं.
  • आंवला में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है और अत्यधिक पोटैशियम किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकता है. यदि किसी को किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं तो उन्हें आंवला का सेवन संयमित मात्रा में करना चाहिए.
  • आंवला रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है लेकिन अत्यधिक सेवन से यह रक्त में शर्करा की मात्रा को अत्यधिक कम कर सकता है जो मधुमेह के रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है.
  • कुछ लोगों को आंवला से एलर्जी भी हो सकती है जिसके कारण स्किन रैशेज, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यदि किसी को आंवला खाने के बाद त्वचा पर कोई समस्या महसूस हो, तो तुरंत सेवन बंद कर देना चाहिए.

Also Read : Healthy Foods For Glowing Skin : इन 6 हेल्दी फूड्स से आपकी त्वचा बनेगी ग्लोइंग,फेशियल भी हो जाएंगे फेल

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel