Silver Anklet Benefits: आभूषणों का जो महत्व होता है वह सनातन धर्म में काफी ज्यादा बताया गया है. इन्हीं आभूषणों में से एक है चांदी के पायल. आजकल लड़कियों के पैरों में बंधा चांदी का पायल सिर्फ फैशन के लिए नहीं बल्कि कुछ अन्य कारणों की वजह से भी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के लेकर मॉडर्न साइंस तक में इसके कई फायदे बताये गए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
अच्छी किस्मत का प्रतीक
चांदी के पायल का इस्तेमाल सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि यह अच्छी किस्मत का भी प्रतीक माना जाता है. माना जाता है विवाह के बाद जब लड़कियां चांदी के पायल पहनती हैं तो यह उनके सौभाग्य का प्रतीक बन जाती है. मान्यताओं के अनुसार जब लड़कियां चांदी के पायल पहनती है तो वह अपने परिवार की लक्ष्मी बन जाती है और साथ ही अपने घर पर सुख, शांति और पॉजिटिविटी लेकर आती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
चंद्रमा से रिश्ता
शास्त्रों की अगर माने तो जो चांदी होती है उसका संबंध सीधे तौर पर चंद्रमा से होता है. इसे शांति का भी प्रतीक माना जाता है और साथ ही यह आपके मन और आपके इमोशंस को भी कंट्रोल में करके रखने में मदद करता है. अगर आपके पायल में छोटे-छोटे घुंघरू लगे हुए हैं तो इसे और भी ज्यादा अच्छा माना जाता है. घुंघरू की आवाज से आपके मन को शांति और सुकुन मिलता है. जब पायल में लगे ये घुंघरू बजते हैं तो ये जीवन में चल रहे निगेटिविटी को भी दूर कर सकते हैं.
घर को पवित्र और शांत रखने में मददगार
मान्यताओं पर अगर जाएं तो घुंघरुओं से निकलने वाली आवाज आसपास मौजूद ऊर्जा को साफ़ करने का काम करती है. ऐसे में अगर आप चांदी के पायल पहनते हैं तो आपका घर शांत और पवित्र रहता है. इसके अलावा चांदी के पायल चंद्रमा की एनर्जी को भी एक्टिव करने का काम करती है. जब आप चांदी के पायल पहनती हैं तो आप तरक्की करना शुरू करती हैं और साथ ही आपके जीवन में स्थिरता आती है. जिन घरों की लड़कियां चांदी के पायल पहनती हैं उन घरों में पैसों की कमी कभी भी नहीं होती है.
मॉडर्न साइंस का क्या है कहना?
मॉडर्न साइंस की अगर मानें तो जब महिलाएं या फिर लड़कियां पैरों में चांदी के पायल पहनती हैं तो शरीर के निचले भाग में मौजूद नसों में एनर्जी का फ्लो बेहतर तरकी से हो पाता है. यह भी एक मुख्य कारण है कि लड़कियों को पैरों में चांदी के पायल पहनने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर तुलसी के पौधे में दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, दुख और बर्बादी से पहले जरूर आते हैं नजर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.