22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Silver Jewellery Designs: लुक को बनाना है यूनिक और खास तो ट्राई करें सिल्वर ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

Silver Jewellery Designs: कैजुअल वियर से लेकर शादी के फंक्शन में, लोग सिल्वर के अलग-अलग डिजाइन्स के ज्वेलरी वियर कर रहे हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट हो या इंडो-वेस्टर्न, सिल्वर ज्वेलरी के साथ आपका पूरा लुक निखार सकता है. तो आइए देखते हैं कि कौन से सिल्वर ज्वेलरी डिजाइन ट्रेंड में चल रहे हैं.

Silver Jewellery Designs: भारतीय महिलाओं को सोने और चांदी के गहने बहुत पसंद होते हैं. डेली वियर से लेकर पार्टी वियर तक, वे अलग-अलग डिजाइन्स के ज्वेलरी सेट रखती हैं. ऐसे में, महिलाओं को हमेशा कुछ नया और मॉडर्न तरीके का ज्वेलरी का इंतजार रहता है. आजकल, सिल्वर ज्वेलरी बहुत ट्रेंड में चल रहा है. कैजुअल वियर से लेकर शादी के फंक्शन में, लोग सिल्वर के अलग-अलग डिजाइन्स के ज्वेलरी वियर कर रहे हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट हो या इंडो-वेस्टर्न, सिल्वर ज्वेलरी के साथ आपका पूरा लुक निखर सकता है. तो आइए देखते हैं कि कौन से सिल्वर ज्वेलरी डिजाइन ट्रेंड में चल रहे हैं.

सिल्वर के ये ज्वेलरी सेट ट्रेडिशनल आउटफिट में आपको एक परफेक्ट लुक देंगे. मॉडर्न होने के साथ ही अगर आप हेवी फूल ज्वेलरी सेट वियर करना चाहती हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं. यह ज्वेलरी सेट आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देगा, जो आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को और भी खूबसूरत बना देगा.

B69F5D 913Bb87B58F449C19C5D08B4Be42498Amv2
Silver jewellery designs: लुक को बनाना है यूनिक और खास तो ट्राई करें सिल्वर ज्वेलरी, देखें डिजाइंस 8

अगर आप कैजुअल लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन वाले सिल्वर ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं. यह आपके खूबसूरत और मॉडर्न लुक देगा. इसके अलावा, यह सिल्वर ज्वेलरी बहुत ही लाइटवेट और कम्फर्टेबल है, जिससे आप इसे लंबे समय तक वियर कर सकती हैं और आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

अपने ट्रेडिशनल लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेअर करने के लिए यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. पतली नेकलेस और सेट के इअररिंग आपको एक एलिगेंट लुक देंगे.

पूजा पाठ या फंक्शन में पहनने के लिए सिल्वर का यह कंगन  खूबसूरत ऑप्शन होगा. आप इसे साड़ी, सूट, लहंगा या कोई भी ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं.

अगर आप अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक खूबसूरत और प्यारा सा इअर्रिंग चाहती हैं तो आप इस तरह के सिल्वर एअर्रिंग का चुनाव कर सकती हैं. यूनिक होने के साथ ही यह किसी भी तरह के ऑउटफिट पर खूब जंचेगा. 

यह भी पढ़ें: Silver Ring Astrology: हाथ में चांदी के अंगूठी पहनने से क्या होता है? जानें किस ग्रह से है संबंध

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel