Skin Care Tips: आजकल हर किसी को अपनी स्किन केयर की चिंता सताती है. बढ़ते प्रदूषण और अव्यवस्थित लाइफस्टाइल के कारण चेहरे की रंगत पर असर पड़ता है. प्रदूषण, सूरज की तेज किरणें और केमिकल प्रोडक्ट्स का सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है जिससे त्वचा की रंगत फीकी हो जाती है. इस समस्या का सबसे आसान समाधान है ब्लीच. बाजार में बिकने वाली ब्लीच से थोड़ी देर के लिए त्वचा में चमक तो आ सकती है लेकिन फिर कुछ दिनों चेहरा पहले जैसा ही हो जाता है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कुछ ही मिनटों में आप गोरा निखार पा सकते हैं.
नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें. फिर इस मिश्रण को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही समय में त्वचा की रंगत में निखार आ जाएगा. इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
Also read : Rose water skin care tips : चमकदार स्किन के लिए ट्राय करें ये ट्रिक्स और पाएं ग्लोइंग लुक
मसूर दाल का पैक
मसूर दालों को पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे बारीक पीस लें. आप इसमें थोड़ा कच्चा दूध भी मिला सकते हैं. इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें. इससे आपकी स्किन में बदलाव साफ दिखाई देगा.
दही और बेसन
आप दही में बेसन मिलाकर भी अपनी त्वचा की रंगत को निखार सकती हैं. यह एक बेहतरीन प्राकृतिक ब्लीच है. दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर चेहरे पर लगा लें. इसके बाद जो निखार आएगा वह आपको हैरान कर देने वाला होगा.
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल