Skincare Tips: होली का त्यौहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस दिन को रंगों और खुशियों का त्यौहार भी माना जाता है. इस दिन घरों में एक अलग सी रौनक रहती है और बाहर से लोग आते हैं पूरा परिवार एक साथ बैठकर इस दिन को सेलिब्रेट करता है. होली के दिन सबसे ज्यादा किसी चीज का इस्तेमाल होता है तो वह है रंगों का. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं और स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाये जाते हैं. होली के दिन रंगों से खेलना बुरा नहीं है बल्कि हमें नुकसान तब होता है जब हम केमिकल से बने रंगों का इस्तेमाल करने लगते हैं. ये केमिकल लोडेड रंग जब हमारी स्किन पर लगता है तो कई तरह की स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स भी हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए होली के रंगों को अपनी स्किन पर लगाने से पहले। तो चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ऑयल और मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
जब आप होली खेलने जाएं तो उससे पहले अपनी त्वचा पर ऑयल या फिर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है और ये रंग आपकी त्वचा के अंदर घुस नहीं पाता है. केवल यहीं नहीं, ऑयल और मॉइस्चराइजर लगाने की वजह से आपके चेहरे पर लगा रंग आसानी से धुल भी जाता है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
सही कपड़े पहनें
होली के रंगों से खेलने से पहले पूरे बदन को ढकने वाले और आरामदायक कपड़े पहनें. ऐसा करने से आपकी त्वचा होली के रंगों से भी बची रहेगी और सूरज की हानिकारक किरणों से भी. जहां तक पॉसिबल हो आपको इस दिन कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए.
रंगों को धोने में नं करें जल्दबाजी
जब आपका होली खेलना हो जाए तो इसके बाद आपको रंगों को हटाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आपको त्वचा को धोने के लिए गर्म पानी नहीं बल्कि इसकी जगह पर गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर रंग न छूटे तो ऐसे में आपको माइल्ड फेस वाश का भी इस्तेमाल करना चाहिए.
भरपूर मात्रा में पीएं पानी
अगर आपका प्लान जमकर होली खेलने का है तो ऐसे में आपको आज से ही भरपूर मात्रा में पानी पीना शुरू कर देना चाहिए. जब आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है तो ऐसे में आपकी त्वचा को रंगों की वजह से होने वाला नुकसान कम हो जाता है.