27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skincare Tips: चेहरे पर ऐसा निखार कि राज जानने को हर कोई हो जाएगा बेताब

Skincare Tips: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये प्रोडक्ट महंगे होते हैं और कुछ लोगों में साइड इफेक्ट का कारण भी बनते हैं. अगर आप भी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप इस घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं.

Skincare Tips: मौसम बदलने के साथ स्किन कि समस्या भी बढ़ जाती है. कोई भी मौसम हो स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए आपको सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना पड़ता है. अगर आप स्किन केयर रूटीन को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपकी त्वचा हेल्दी और चमकदार नजर आती है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपके किचन में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल मनचाहा रिजल्ट देता है. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं चावल के आटे से बने फेस पैक और फायदों के बारे में.

साफ और चमकदार स्किन

ऑयली स्किन खूबसूरती को कम कर देती है. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप चावल के आटे और नींबू के रस से बना फेस पैक का यूज करें. आप चावल के आटे में नींबू का रस मिला दें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगे रहने दें और फिर साफ कर लें. इस फेस पैक का इस्तेमाल दाग धब्बों को दूर करता है और ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: त्वचा को बनाएं चमकदार, ये फेस पैक आएंगे आपके का

सॉफ्ट स्किन के लिए

मुलायम त्वचा पाने के लिए आप चावल के आटे और शहद से बना फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें एक चम्मच शहद को मिलाएं. अब इसमें आप गुलाब जल को मिक्स कर दें. इसे चेहरे पर आप 15 मिनट तक लगा कर रखें और इसे साफ कर लें. 

चावल के आटे से बने फेस पैक के फायदे 

  • चावल के आटे का इस्तेमाल डेड स्किन को कम कर त्वचा को चमकदार बनाता है. चावल के आटे से बना फेस पैक पिंपल को दूर रखता है और डार्क स्पॉटस को कम करता है. 
  • अगर आपकी स्किन का रंग धूप और गर्मी से दब गया है तो चावल का आटा का इस्तेमाल करें. चावल का आटा स्किन को निखारने में मदद करता है. 
  • चावल का आटा आसानी से किचन में मिल जाता है और स्किन केयर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसका इस्तेमाल ऑयली स्किन को साफ रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: गुड़हल के फूल से मिलेगा खोया हुआ निखार, इस तरह से करें इसका इस्तेमाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel