Lauki ke Pakode Recipe: अगर आप रोज के नाश्ते में कुछ नया और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं, तो स्लाइस लौकी के पकौड़े एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है और इसे नए तरीके से खाने में भी मज़ा आता है. ये पकौड़े बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं, जो चाय के साथ बेहतरीन स्नैक बन सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.
Sliced Lauki ke Pakode Recipe: स्लाइस लौकी के पकौड़े बनाने की सामग्री

- 1 मध्यम आकार की लौकी (छिली और पतली गोल स्लाइस में कटी हुई)
- 1 कप बेस
- 2 टेबलस्पून चावल का आटा (क्रिस्पीनेस के लिए)
- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 टीस्पून अजवाइन
- 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1/2 टीस्पून गरम मसाला
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- स्वादानुसार नमक
- थोड़ा सा हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- आवश्यकतानुसार पानी
- तलने के लिए तेल
Sliced Lauki ke Pakode Recipe: स्लाइस लौकी के पकौड़े बनाने की विधि:
- लौकी की तैयारी करें- सबसे पहले लौकी को धोकर छील लें और पतले गोल स्लाइस में काट लें. कटे हुए स्लाइस को हल्का नमक लगाकर 5-10 मिनट तक अलग रख दें, ताकि उनमें से अतिरिक्त पानी निकल जाए.
- बैटर तैयार करें- एक बड़े बाउल में बेसन और चावल का आटा लें. इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन, धनिया पाउडर, गरम मसाला, अदरक-लहसुन पेस्ट और स्वादानुसार नमक डालें. थोड़े-थोड़े पानी की मदद से गाढ़ा बैटर तैयार करें, जो न ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा.इसमें बारीक कटा हरा धनिया मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- अब एक कढ़ाही में तेल गरम करें. लौकी के स्लाइस को बेसन के बैटर में डिप करें और अच्छे से लपेटकर गरम तेल में डालें. पकौड़ों को मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तलें.इन्हें टिशू पेपर पर निकाल लें, ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए.
- गरमा-गरम स्लाइस लौकी के पकौड़े को हरी धनिया चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसें. इसे मसाला चाय या अदरक वाली चाय के साथ एंजॉय करें.
स्लाइस लौकी के पकौड़े (Sliced Lauki ke Pakode) एक झटपट बनने वाला स्नैक है, जो हेल्दी और टेस्टी दोनों होता है. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और यह घर के सभी सदस्यों को पसंद आता है. अगर आप अपने रोज़मर्रा के नाश्ते में कुछ नया और टेस्टी जोड़ना चाहते हैं, तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें!
Also Read: Spring Onion Puri Recipe: हरे प्याज की पुरी रेसिपी सर्दियों में घर पर बनाएं यह टेस्टी और हेल्दी डिश
Also Read: Shakarkand ke Meethe Pakode Recipe: शकरकंद के मीठे पकौडे बनाना है बेहद आसान, जानें रेसपी