21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को, सूतक काल, ग्रहण शुरू होने और समाप्त होने का ये है समय

Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण अमावस्‍या तिथि पर ही लगता है और दिवाली (Diwali) भी अमावस्‍या तिथि को ही मनाई जाती है. वहीं ग्रहण शुरू होने से पहले सूतक काल भी शुरू हो जाता है ऐसे में दिवाली की रात से ही सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो रहा है.

Solar Eclipse 2022: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. जबकि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था. बता दें कि सूर्य ग्रहण अमावस्‍या तिथि पर ही लगता है और दिवाली (Diwali) भी अमावस्‍या तिथि को ही मनाई जाती है. वहीं ग्रहण शुरू होने से पहले सूतक काल भी शुरू हो जाता है. खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं. तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. इसका अपना वैज्ञानिक महत्व है लेकिन साथ ही ग्रहण का धार्मिक महत्व भी माना गया है. ऐसे में दिवाली पर इस सूर्य ग्रहण का क्या असर होगा और सूतक काल कब से शुरू हो रहा है जान लें.

कितने बजे से लगेगा सूतक?

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे के करीब दिखेगा इसलिए सूतक काल 24 अक्‍टूबर की रात को सुबह 4 बजे से शुरू हो होगा. इसी कारण दिवाली के अगले दिन मनाये जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को मनाया जायेगा वहीं भाईदूज 27 अक्टूबर को मनाया जायेगा.

कितने बजे से शुरू होगा सूर्य ग्रहण?

25 अक्टूबर को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिन में 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट में अरब सागर में खत्म होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे 3 मिनट की होगी. भारत की राजधानी नई दिल्ली में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू होगा और सूर्यास्त के साथ शाम 6:09 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

कहां-कहां दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को लगने जा रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के विभिन्न हिस्सों में नजर आएगा. साथ ही भारत में दिल्ली, बेंगलुरू (कर्नाटक), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), चेन्नई (तमिलनाडु), उज्जैन (मध्य प्रदेश), वाराणसी और मथुरा (दोनों उत्तर प्रदेश में) में देखा जा सकेगा.

27 साल बाद दिवाली पर लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण

एक्सपर्ट के अनुसार करीब 27 साल बाद दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसी स्थिति इससे पहले 1995 में बनी थी जब दीपावली के दिन ही सूर्य ग्रहण लगा था.

Also Read: Diwali 2022: दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया, लक्ष्मी पूजा पर क्या होगा असर? इतने बजे से लग जायेगा सूतक
सूर्य ग्रहण का दिवाली पर क्या होगा असर?

दिवाली 2022, 24 अक्टूबर को है. दिवाली के अगले ही दिन यानि 25 अक्टूबर को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. ऐसे में दिवाली की रात से ही सूतक लग जा रहा है. हालांकि ज्योतिष कौशल मिश्रा के अनुसारसूर्य ग्रहण के कारण लक्ष्मी पूजन पर असर नहीं पड़ेगा. इस बार चतुर्दशीयुक्त अमावस्या के दिन दिवाली मनेगी. वहीं, 8 नवंबर को यानी देव दिवाली के दिन साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel