Sooji Pakoda: बारिश की रिमझिम शाम हो या सुहावना मौसम गर्म चाय के पकौड़े अगर मिल जाए तो मजा आ जाता है. अच्छे मौसम का आनंद कुरकुरे पकौड़े के साथ दोगुना हो जाता है. बेसन से बने पकौड़े तो आप ने कई बार खाया होगा पर क्या आपने कभी सूजी यानी रवा से बने पकौड़े को ट्राई किया है. सूजी से बने ये क्रिस्पी पकौड़े काफी मजेदार और टेस्टी होते हैं. ये आसानी से और जल्दी तैयार हो जाता है. घर पर कोई फंक्शन है या कोई अचानक से आ जाए तो आप इसे चटनी और चाय के साथ सर्व कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
सूजी पकौड़ा बनाने के लिए सामग्री
- रवा यानी सूजी- एक कप
- प्याज- एक बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई
- अदरक- एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- हरा धनिया- बारीक कटा हुआ 2 बड़े चम्मच
- दही- आधा कप
- हल्दी- आधा छोटा चम्मच
- गरम मसाला- एक चम्मच
- तेल
- लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें- Tomato Dosa: टमाटर से बनाएं क्रिस्पी डोसा, नाश्ते में ट्राई करें ये स्पेशल रेसिपी
सूजी के पकौड़े बनाने की विधि
- सूजी के पकौड़े बनाने के लिए आप एक बाउल में सूजी को लें. अब प्याज को बारीक काट लें. इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक को मिला दें.
- अब बारीक कटी हरी मिर्च और दही को डाल दें. अब इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला को भी डाल दें. अब इसमें अन्य सब्जियों को भी डाल सकते हैं. अब आप पानी डालकर पकौड़े के बैटर को तैयार कर लें.
- अब एक कढ़ाई को गर्म करें और तेल को डालें. तेल जब गर्म हो जाए तो आप थोड़े थोड़े बैटर को निकालकर आप पकौड़े को तल लें. इसे मध्यम आंच पर तलें. क्रिस्पी होने तक इसे फ्राई कर लें. जब ये पक जाए तो इसे निकाल लें और चटनी के साथ इसे सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Bread Vada: ब्रेड से बनाएं मजेदार वड़ा, रेसिपी जो सभी का दिल जीत ले
यह भी पढ़ें- Bread Besan Toast: सिंपल ब्रेड को दें टेस्टी ट्विस्ट, बनाएं क्रिस्पी बेसन टोस्ट