27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sooji Vada: अब मिनटों में, बिना किसी झंझट के आसानी से तैयार करें परफेक्ट रवा वड़ा

Sooji Vada: शाम के नाश्ते में कुछ झटपट बनाने की सोच रहे हैं तो रवा वड़ा एक बेहतरीन ऑप्शन है. दही और सूजी से बनी ये डिश का स्वाद लाजवाब है और ये एक परफेक्ट स्नैक रेसिपी है. ये बच्चों और बड़े सभी को पसंद आएगी.

Sooji Vada, Rava Vada: उड़द दाल से बने वड़ा का सेवन तो आपने जरूर किया होगा पर क्या आपने सूजी से बने वड़ा को ट्राई किया है? वड़ा बनाने के लिए आपको घंटों का समय लग जाता है क्योंकि इसमें दाल को पानी में भिगोना पड़ता है मगर सूजी यानी रवा वड़ा एक जल्दी बनने वाली रेसिपी है.

रवा वड़ा बनाने के लिए सामग्री 

  • रवा या सूजी- 1 कप 
  • अदरक- आधा छोटा चम्मच  
  • प्याज- 1 बारीक कटा हुआ 
  • करी पत्ते- 8-10 
  • दही- आधा कप  
  • धनिया पत्ती- 2 चम्मच  
  • जीरा- एक छोटा चम्मच 
  • हींग- चुटकीभर 
  • नमक- स्वादानुसार 
  • हरी मिर्च- 1-2  
  • बेकिंग सोडा- आधा छोटा चम्मच 
  • तेल 
  • पानी 

यह भी पढ़ें: Gujarati Kadhi: गर्मियों में बनाएं हल्की और टेस्टी गुजराती कढ़ी, स्वाद में लाजवाब

रवा वड़ा बनाने की विधि 

  • रवा वड़ा बनाने के लिए सूजी यानी रवा को एक बाउल में निकाल लें और इसमें दही को मिक्स कर दें. इस अच्छे से मिलाएं जबतक सूजी दही को सोख ना ले. 
  • अगर बैटर ज्यादा सख्त है तो आप इसमें थोड़ा सा पानी मिला दें. बैटर को वड़ा बनाने की कंसिस्टेंसी में रखना है नहीं तो शेप करने में दिक्कत होगी.
  • अब इसमें आप बारीक कटा प्याज, जीरा, हींग, नमक, काली मिर्च का पाउडर, करी पत्ते, हरी मिर्च और धनिया पत्ती को मिक्स कर दें. इसमें अब आधा छोटा चम्मच खाने का सोडा मिक्स कर दें. बैटर को आपको 10 से 15 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ना है. 
  • अब एक कड़ाही को गर्म करें और इसमें तेल को डाल दें. 
  • अब एक प्लास्टिक बैग के ऊपर थोड़ा सा तेल या पानी लगा दें आप गीले कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़े से बैटर को निकालें और कपड़े या प्लास्टिक के ऊपर रखें इसे वड़ा का शेप दें और बीच में छेद कर दें. अपने हाथों में थोड़ा सा तेल लगा लें. अब वड़ा को तेल में डीप फ्राई करें. 
  • इस तरह से वड़ा को फ्राई करें. जब ये दोनों साइड से क्रिस्पी और सुनहरा हो जाए तब आप इसे निकाल लें और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Homemade Cheese Recipe: पिज्जा के लिए अब घर पर तैयार करें पेफेक्ट मोजरेला चीज, आसान स्टेप में कम चीजों की मदद से

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel