27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stuffed Red Chili Pickle Recipe: खाने को दें तीखा और मसालेदार ट्विस्ट,बनाएं लाल मिर्च का भरवा आचार

Stuffed Red Chili Pickle Recipe: यह आचार बहुत ही तीखा और मसालेदार होता है जो आपके खाने में नया स्वाद लाएगा.

Stuffed Red Chili Pickle Recipe: लाल मिर्च का भरवा आचार एक तीखा और स्वादिष्ट भारतीय अचार है जिसे खासतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए बनाया जाता है. इस आचार में लाल मिर्च, मसालों और तेल का मिश्रण होता है. जो इसे बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट बनाता है. इसे बनाने के लिए बहुत सारी सामग्री और थोड़ा सा समय चाहिए लेकिन एक बार बनने के बाद इसका स्वाद लंबे समय तक खराब नहीं होता है.

सामग्री:

  • 10-12 ताजे लाल मिर्च (बड़ी मिर्चें, जो भरने के लिए उपयुक्त हों)
  • 2-3 टेबल स्पून सरसों का तेल
  • 1 टेबल स्पून अजवाइन
  • 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1½ टेबल स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टेबल स्पून जीरा पाउडर
  • 1½ टेबल स्पून नमक (स्वाद अनुसार)
  • 1 टेबल स्पून अमचूर पाउडर (आप्शनल)
  • 2 टेबल स्पून सौंफ (थोड़ा सा कुटा हुआ)
  • 1½ टेबल स्पून चीनी (स्वाद अनुसार)
  • 1 टेबल स्पून हींग
  • 1 टेबल स्पून तिल (आप्शनल)

विधि

  • लाल मिर्च की तैयारी: सबसे पहले लाल मिर्चों को अच्छे से धोकर सुखा लें. फिर इन मिर्चों के डंठल काट लें और सावधानी से इन मिर्चों के अंदर से बीज निकाल दें (यह प्रक्रिया हाथों से ना करें, ताकि मिर्च के तेल से आपकी उंगलियां जलें नहीं).
  • भरवां मसाला तैयार करें: एक बर्तन में अजवाइन, हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, चीनी, अमचूर, सौंफ और तिल डालकर अच्छे से मिला लें.इस मिश्रण में सरसों का तेल डालकर एक मोटा मिश्रण बना लें.
  • मिर्च भरें: तैयार मसाले को धीरे-धीरे मिर्चों में भरें. भरने के बाद मिर्चों को अच्छे से दबाकर रखें ताकि मसाला मिर्च के अंदर सही से समा जाए.
  • आचार का बनाना: एक कांच की जार में भरवां मिर्चों को सावधानी से डालें. अब उस जार में कुछ और तेल डालें ताकि मिर्चें तेल में डूब जाएं. जार को अच्छे से बंद करके उसे सूरज की रोशनी में 5 से 7 दिनों तक रखें ताकि आचार अच्छे से पक जाए.
  • खाने का आनंद लें: आपका स्वादिष्ट लाल मिर्च का भरवा आचार तैयार है. इसे आप पराठे, रोटी, या किसी भी खाने के साथ खा सकते हैं.

Also Read : Instant Hara Mirch Achar Recipe: ऐसे तैयार करें हरी मिर्च का चटपटा अचार,सालों तक नहीं होगा खराब

Also Read :Litti Chokha Recipe: होली के रंग में रंगा लिट्टी चोखा, स्वाद ऐसा कि दिल बोले वाह

Also Read : Sooji Pua Recipe: होली पर ऐसे बनायें सूजी का पुआ, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel