Summer Colour Ideas: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग कंफर्ट को आगे रखते हैं. इन दिनों में आरामदायक और हल्के कपड़े पहनना चाहिए. अगर आप भी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और फैशन से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं तो आप सही रंग का चुनाव करेंगे. सही कलर की ड्रेस आपके लुक को और बढ़ा देती है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं समर कलर जो आप ट्राई कर सकते हैं.
पेस्टल कलर
पेस्टल कलर आजकल काफी ट्रेंड में हैं और ये हल्के रंग के होते हैं और समर लुक के लिए परफेक्ट हैं. ये रंग आपको ठंडक देते हैं और एलिगेंट भी लगते हैं. आप बेबी पिंक, लिलैक, लाइट ब्लू कलर का यूज कर सकते हैं. आप इस कलर में शर्ट या कुर्ते को ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Eye Makeup for Party Function: वेडिंग फंक्शन में आई मेकअप से पाएं शानदार लुक, हर नजर थम जाएगी आपकी आंखों पर
व्हाइट है एवरग्रीन
गर्मियों की बात की जाए तो व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता है. ये कलर गर्मी में बेस्ट ऑप्शन है और क्लासिक भी. आप व्हाइट के अलग-अलग शेड को ट्राई करें. आप ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप व्हाइट चिकनकारी कुर्ता या व्हाइट समर ड्रेस कम प्रिंट्स या पोल्का डॉट्स के साथ ट्राई कर सकते हैं.
येलो कलर का इस्तेमाल
समर सीजन में येलो कलर काफी अच्छा लगता है. येलो एक ब्राइट कलर है और आपके लुक के लिए परफेक्ट है और ये स्किन टोन पर अच्छा प्रभाव डालता है.
कोरल और पीच शेड
अगर आपको इवनिंग पार्टी या फिर समर आउटिंग के लिए बाहर जाना है तो आप कोरल या फिर पीच कलर के आउटफिट को ट्राई कर सकते हैं. इस कलर की ड्रेस आपको एक चार्मिंग लुक देने में सहायक है.
ग्रीन कलर का इस्तेमाल
आप इस सीजन में लाइट ग्रीन कलर या फिर आलिव ग्रीन कलर की आउट्फिट को ट्राई कर सकते हैं. आप इस कलर में प्रिंटस या फ्लोरल डिजाइन चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: क्लियर और ग्लोइंग स्किन अब पाएं आसान स्टेप्स में, देखने वाला भी हो जाएगा हैरान