22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Friendly Makeup: अब गर्मी में भी नो टेंशन, समर फ्रेंडली मेकअप से पाएं शानदार लुक

Summer Friendly Makeup : इस गर्मी में समर फ्रेंडली मेकअप के साथ न केवल खुद को फ्रेश और स्टाइलिश महसूस करें बल्कि इस मौसम में हर पल को शानदार बनाएं.

Summer Friendly Makeup: गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि कैसे मेकअप करें जो न केवल लंबे समय तक टिके बल्कि आपको फ्रेश और स्टाइलिश भी दिखाए. अब गर्मी में भी नो टेंशन समर फ्रेंडली मेकअप के साथ आप पा सकती हैं एक शानदार और ताजगी से भरा लुक. यह मेकअप न सिर्फ ब्राइट और लाइट होता है बल्कि गर्मी में पसीने और ह्यूमिडिटी से भी बचाता है. तो इस गर्मी में हैवी मेकअप को छोड़कर अपनाएं एक समर फ्रेंडली लुक और चमकें हर मौके पर.

क्या है समर फ्रेंडली मेकअप

समर फ्रेंडली मेकअप यानी सूरज का ढलना जब शाम को सूरज छिपने लगता है तो आसमान में ऑरेंज, रेड, गोल्डन, येलो और पिंक जैसे खूबसूरत रंगों का दृश्य बनता है. यही रंग सनसेट ब्यूटी यानि समर फ्रेंडली मेकअप में इस्तेमाल होते हैं जो एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन से स्टनिंग लुक देते हैं.

कैसे करें समर फ्रेंडली मेकअप

  • स्ट्रॉंग बेस से बचें: गर्मियों में भारी फाउंडेशन से बचना चाहिए क्योंकि यह त्वचा को भारी और चिपचिपा बना सकता है. इसके बजाय एक हल्के और लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो न केवल त्वचा को ढकने का काम करे बल्कि नमी भी बनाए रखे.
  • हाइलाइट और ब्लश: समर मेकअप में हल्के हाइलाइटर और पिंक या पीच ब्लश का इस्तेमाल करें. ये चेहरे को ताजगी और एक स्वाभाविक चमक देते हैं.
  • प्राइमर का उपयोग करें: समर मेकअप में प्राइमर का उपयोग न भूलें. यह मेकअप को सेट करने में मदद करता है और पसीने से बचाता है.
  • आंखों के लिए हल्के रंग: समर में आंखों का मेकअप भी हल्का रखें. मटैलिक, गोल्डन या पेस्टल रंगों का इस्तेमाल करें जो आपके चेहरे को तरोताजा और सॉफ्ट दिखाएं.
  • लिप्स को नेचुरल रखें: गर्मी में लिप्स को भारी शेड्स से बचाकर, हल्के और नॅचुरल रंग जैसे पिंक या कोरल शेड्स का इस्तेमाल करें.
  • सेटिंग स्प्रे : अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप दिनभर टिका रहे तो मेकअप सेटिंग स्प्रे मेकअप का इस्तेमाल जरूर करें. यह मेकअप को ताजगी से भरपूर बनाए रखता है और पसीने को भी कंट्रोल करेगा.

Also Read : 15 Minute Glow Face Pack: घर पर बनाएं यह सीक्रेट फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel