Swapna Shastra: रात में सोते समय इंसान सपनों की दुनिया में पहुंच जाता है. इंसान तरह-तरह के सपने देखता है. कुछ सपने बहुत ही अच्छे होते हैं, जिनको देखते समय नींद टूट जाए तो पछतावा होने लगता है. लेकिन कुछ सपने बहुत ही डरावने होते हैं, जिनको देखने पर गहरी नींद में सोया इंसान बेचैन होकर बैठ जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं, जो कि निकट भविष्य में होने वाली किसी मांगलिक घटना या अनहोनी की ओर इशारा करते हैं. ऐसे में आइए पानी से जुड़े सपनों के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखाई दे रहे हैं भगवान, तो समझिए बदलने वाली है आपकी किस्मत
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: महाशिवरात्रि के पहले सपने में नजर आ रहे हैं सांप, जानें इसके पीछे का गूढ़ रहस्य
पानी से जुड़ा सपना शुभ या अशुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पानी से जुड़ा सपना दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह आपकी जिंदगी बदलने का संकेत देता है. लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह बहुत ही खराब भी होता है, जो कि निकट भविष्य में किसी बड़ी घटना की ओर संकेत करता है.
साफ पानी का झरना देखना
- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में साफ पानी का झरना दिखाई दे, तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है. माना जाता है कि यह निकट भविष्य में जीवन में कोई बड़ी खुशहाली ला सकता है.
- स्वप्न शास्त्र की मानें तो अगर साफ पानी का झरना गिरते हुए दिखाई दे रहा है, तो जिंदगी के दुखों को खत्म करने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा, अगर आप कोई बड़ी परेशानी से घिरे हुए हैं, तो उससे बहुत जल्द छुटकारा मिल सकता है.
गंदे पानी का झरना देखना
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, गंदे पानी का झरना दिखाई देना, बहुत ही खराब माना जाता है. यह जीवन में किसी बड़ी परेशानी के आने का संकेत देता है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, झरने का पानी अगर गर्म हो, तो भी अशुभ होता है. यह जीवन में किसी बड़े संकट आने का संकेत देता है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सच साबित होते हैं ये 3 सपने, मिलती है मनचाही मुराद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.