26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tandoori Appe Recipe: घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी तंदूरी अप्पे, पढ़ें आसान रेसिपी

Tandoori Appe Recipe: घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी तंदूरी अप्पे. यह झटपट बनने वाली रेसिपी नाश्ते या स्नैक्स के लिए है परफेक्ट.

Tandoori Appe Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ अलग और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो तंदूरी अप्पे एक बेहतरीन विकल्प है. यह साउथ इंडियन रेसिपी न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि सेहतमंद भी होती है. तंदूरी फ्लेवर इसे और भी खास बना देता है. इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता. आइए जानते हैं तंदूरी अप्पे बनाने की आसान रेसिपी.

Tandoori Appe Recipe: तंदूरी अप्पे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Tandoori Appe Recipe 2
Tandoori appe recipe: घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी तंदूरी अप्पे, पढ़ें आसान रेसिपी
  • सूजी – 1 कप
  • दही – 1 कप
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • बारीक कटी हुई सब्जियां (प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च) – 1 कप
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तंदूरी मसाला – 1 चम्मच
  • हरा धनिया – बारीक कटा हुआ
  • सरसों के दाने – 1 चम्मच
  • करी पत्ते – 5-6
  • तेल – अप्पे पैन के लिए

Tandoori Appe Recipe: तंदूरी अप्पे बनाने की विधि

Tandoori Appe Recipe 1
Tandoori appe recipe: घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी तंदूरी अप्पे, पढ़ें आसान रेसिपी

घोल तैयार करें:

  1. एक बड़े बर्तन में सूजी और दही डालकर अच्छे से मिलाएं.
  2. इस घोल में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मध्यम गाढ़ा बैटर तैयार करें.
  3. घोल को 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए.

तड़का लगाएं:

  1. एक पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें.
  2. इसमें सरसों के दाने और करी पत्ते डालकर चटकने दें.
  3. तड़का को तैयार घोल में डालें और अच्छे से मिलाएं.

घोल में मसाले और सब्जियां डालें:

  1. अब इस बैटर में बारीक कटी सब्जियां, अदरक-लहसुन का पेस्ट, तंदूरी मसाला, नमक, और बारीक कटा हरा धनिया डालें.
  2. इसे अच्छे से मिलाएं.

अप्पे बनाएं:

  1. अप्पे पैन को गरम करें और उसमें थोड़ा-थोड़ा तेल डालें.
  2. हर खांचे में बैटर डालें और ढक्कन लगाकर 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
  3. अप्पे को पलटकर दूसरी तरफ से भी सुनहरा और कुरकुरा होने तक पकाएं.

तंदूरी फ्लेवर दें:

  1. तैयार अप्पे को एक बड़े बर्तन में निकालें.
  2. इन्हें थोड़ा तंदूरी मसाला और चाट मसाला छिड़ककर हल्के हाथों से मिक्स करें.

सर्व करने का तरीका:

तंदूरी अप्पे को नारियल की चटनी या पुदीने की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें. आप इसे शाम के स्नैक्स या सुबह के नाश्ते में मज़े से खा सकते हैं.

टिप्स:

  • अगर आप इसे और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो सूजी की जगह मल्टीग्रेन आटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • तंदूरी मसाले की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार घटा-बढ़ा सकते हैं.
  • आप इसे तंदूर में हल्का सा स्मोक्ड फ्लेवर देने के लिए भी रख सकते हैं.

तंदूरी अप्पे की यह रेसिपी झटपट बनने वाली और हर किसी को पसंद आने वाली डिश है. इसे एक बार जरूर ट्राई करें और अपने परिवार को खुश करें!

Also Read:Restaurant Like Cheese Garlic Bread Recipe: इस रेसपी को फॉलो करके आप बना सकती है एकदम रेस्टरों जैसी चीज गार्लिक ब्रेड

Also Read:Khasta Matar Kachori Recipe: सर्दियों में लें मटर से भरी गरमा-गरम मटर कचौरी का मजा

Also Read: Palak Pakoda Recipe: नाश्ते के लिए बनाएं पालक के पकौड़े, हरी धनियां चटनी के साथ करें सर्व

Also Read:Stuffed Mushrooms Recipe For Christmas Appetizers: क्रिसमस पार्टी के लिए बनाएं परफेक्ट ऐपेटाइजर स्टफ्ड मशरूम

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel