24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corn Recipe: रिमझिम बारिश में बनाएं चटपटा तंदूरी कॉर्न, जानें आसान विधि 

Corn Recipe: आज हम आपको कॉर्न से चाट और सूप नहीं, बल्कि कॉर्न तंदूरी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे बनाना बहुत हि आसान है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.

Corn Recipe: तंदूरी कॉर्न एक चटपटा, मसालेदार और बेहद लाजवाब स्नैक है, जो खासकर बारिश और सर्दियों के मौसम में खाने का आनंद बढ़ा देता है. इसे मकई के भुट्टों पर दही, मसाले, नींबू रस और सरसों के तेल का खास मिश्रण लगाकर तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद तंदूरी फ्लेवर में बदल जाता है. जब भुट्टों को तंदूरी स्टाइल में पकाया जाता है, तो यह बाहर से हल्के क्रिस्पी और अंदर से जूसी बनते हैं. इस रेसिपी की खास बात यह है कि ये ज्यादा तेल में नहीं पकती, इसलिए यह हेल्दी मानी जाती है. अगर आपके पास ओवन या तंदूर नहीं है, तो भी आप इसे आसानी से तवे पर या सीधे गैस की आंच पर सेक सकते हैं. तो चलिए देर नहीं करते जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.

तंदूरी कॉर्न बनाने की सामग्री 

  • मकई के भुट्टे – 2-3 मध्यम आकार के
  • दही (गाढ़ा) – आधा  कप
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस -1 बड़ा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • चाट मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • सरसों का तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • हरा धनिया (गार्निश के लिए) – थोड़ा सा

यह भी पढ़ें- Sabudana Recipe: चटपटे स्वाद और हल्की भूख के लिए बेस्ट है ये साबूदाना भेल, जानें विधि 

यह भी पढ़ें: Potato Skin Chips: बेकार समझकर न फेंके आलू के छिलके, बनाए स्वादिष्ट और कुरकुरी चिप्स

तंदूरी कॉर्न बनाने की विधि 

  • सबसे पहले मकई के भुट्टों को छीलकर अच्छे से धो लें.
  • अब एक बर्तन में पानी उबालें, उसमें थोड़ा नमक डालें और भुट्टों को 5-7 मिनट तक हल्का उबाल लें.
  • अब एक बाउल में दही लें, उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, नींबू रस, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, चाट मसाला, नमक और सरसों का तेल डालें. 
  • अब इस तैयार हुए मसाले को अच्छी तरह फेंट लें. 
  • उबले हुए भुट्टों पर चाकू से हल्की कटिंग करें जिससे मसाला अंदर तक जाए.
  • अब मसाले को भुट्टों पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट मेरीनेट करें. फिर एक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा तेल लगाएं. 
  • भुट्टों को तवे पर रखें और धीमी आंच पर चारों तरफ से सुनहरा और थोड़ा कुरकुरा होने तक सेकें. 
  • भुट्टों को सीधा गैस की आंच पर घुमा-घुमाकर थोड़ा smoky फ्लेवर लाए.
  • ऊपर से नींबू रस और चाट मसाला छिड़कें, हरा धनिया डालें और परोसें.

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

यह भी पढ़ें: नाश्ता हो या रात का डिनर, बनाएं झटपट रेस्टोरेंट स्टाइल गार्लिक पराठा

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel