23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal Tourism: बालूचरी साड़ियों के लिए मशहूर है बिष्णुपुर शहर, जानिए क्यों है खास

West Bengal Tourism: अपनी बालूचरी साड़ियों और खूबसूरत टेराकोटा मंदिरों के लिए मशहूर बिष्णुपुर शहर, एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां मौजूद प्राचीन मंदिर इसे धार्मिक केंद्र के रूप में भी लोकप्रिय बनाते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं बिष्णुपुर शहर की खासियत.

West Bengal Tourism: भारत का बंगाल राज्य अपने कला, साहित्य और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां के कुमारटुली की मूर्तिकला से लेकर बोलपुर का डोकरा धातु शिल्पकारी तक विश्व विख्यात है. दुनिया भर से लोग बंगाल के प्रसिद्ध कलाओं को देखने आते हैं. बंगाल की इन्हीं मशहूर कला शैली में से एक है बालूचरी साड़ियों पर उकरी हुई अनोखी डिजाइन और पेंटिंग. ये मशहूर बालूचरी साड़ियां बंगाल के बिष्णुपुर में बनती हैं, जो विख्यात पर्यटन स्थल है. अगर आप भी बंगाल घूमने आ रहे हैं तो एक बार जरूर जाएं बिष्णुपुर.

West Bengal Tourism: बिष्णुपुर शहर में क्या खास है

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में मौजूद बिष्णुपुर शहर अपने गौरवशाली संस्कृति और भव्य विरासत के लिए मशहूर है. यहां मल्ल शासकों ने टेराकोटा और पत्थर से बने मंदिरों का निर्माण करवाया था, जो बिष्णुपुर शहर की शोभा बढ़ाते हैं. इन प्राचीन मंदिरों की शिल्पकारी अनूठी और अनोखी है, जिसे देखने सैलानी देश-विदेश से बिष्णुपुर आते हैं. यहां बने मंदिर उत्कृष्ट शिल्पकला के उदाहरण हैं, जिसमें राधा-कृष्ण का मंदिर आकर्षण का मुख्य केंद्र है. बिष्णुपुर शहर अपने मंदिरों के साथ अपने खूबसूरत साड़ियों के लिए भी काफी मशहूर है. यहां की बालूचरी साड़ियों के खूबसूरत आंचल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यह जगह कला प्रेमियों के लिए काफी खास है. बिष्णुपुर शहर की खूबसूरती और समृद्ध इतिहास को देखने बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं. यह बंगाल का लोकप्रिय और आकर्षक पर्यटन स्थल है. बिष्णुपुर शहर बंगाल राज्य का सांस्कृतिक केंद्र है. बिष्णुपुर शहर को मंदिरों की विविधता और मनमोहक कलाकृतियां खास बनाती हैं.

Also Read: West Bengal Tourism: इस पहाड़ से नजर आता है हिमालय का अनोखा नजारा

West Bengal Tourism: क्यों मशहूर है यहां की साड़ियां

Baluchari Saree, Bishnupur
Baluchari saree, bishnupur

बिष्णुपुर शहर अपने समृद्ध वास्तुकला के साथ अपनी अद्भुत कला कौशल के लिए भी मशहूर है. यहां बनने वाली बालूचरी साड़ियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन साड़ियों में रामायण और महाभारत की ऐतिहासिक कहानियां, हिंदू पौराणिक लोक कथाओं के दृश्यों, देवी-देवताओं के चित्र और प्राकृतिक तत्वों को उकेरा जाता है. आंचल में उकेरी गई बारीक और खूबसूरत ऐतिहासिक घटनाएं बालूचरी साड़ियों को विश्व प्रसिद्ध बनाती हैं. असंख्य वास्तु शिल्प संरचनाओं के बीच मौजूद बिष्णुपुर शहर में ऐतिहासिक और समकालीन पैटर्न से सजी बालूचरी साड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. इन साड़ियों की डिजाइन समय के साथ बदलती रही है. आज के दौर में जहां बालूचरी साड़ियों में महाभारत और रामायण के दृश्यों का चित्रण होता है. मुगल और ब्रिटिश काल के दौरान इन साड़ियों में बंगाल के नवाबों के जीवन और ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों को चित्रित किया जाता था. बालूचरी साड़ियों को बनाने में मुख्य रूप से रेशम के धागे का उपयोग किया जाता है. इन साड़ियों में खूबसूरत मीनाकारी की जाती है, जिसमें दो या दो से अधिक रंगों के धागे का उपयोग किया जाता है. ये खूबसूरत बालूचरी साड़ियां बिष्णुपुर की खासियत है.

Also Read: West Bengal Tourism: ये शानदार समुद्र तट है कपल के लिए खास

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel