23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway: रेलवे करवाती है विदेश की सैर, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेल सेवा प्रदान करती है. ये विशेष ट्रेनें भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश के शहरों से जोड़ती है. आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ विशेष ट्रेन सेवाओं के बारे में.

Indian Railway: विदेश यात्रा की बात होते ही सबसे पहला ख्याल हवाई जहाज का आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगभग विदेश यात्रा पर्यटक हवाई जहाज के माध्यम से ही तय करते हैं. मगर बहुत कम ही लोग ऐसा जानते हैं कि भारत की कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो लोगों को विदेश यात्रा का अनुभव कराती है. रेल ने यात्रियों को विदेश की सैर करवाने वाली कुछ ट्रेनों की सुविधा दी है. भारत से दूसरे देश जाने वाली ऐसी ही कुछ ट्रेनें हैं:

समझौता एक्सप्रेस

समझौता एक्सप्रेस, भारत की राजधानी दिल्ली और अटारी से पाकिस्तान के लाहौर तक चलने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन का परिचालन हफ्ते में दो बार किया जाता है. 1976 से शुरू हुई इस ट्रेन सेवा के माध्यम से यात्री पाकिस्तान घूमने जा सकते हैं. समझौता एक्सप्रेस में सफर करने के लिए आपको अमृतसर के अटारी जंक्शन से ट्रेन की टिकट लेनी पड़ेगी. समझौता एक्सप्रेस में सफर करने के लिए सबसे जरूरी चीज है आपके पास वीजा होना चाहिए. बिना वीजा कोई भी यात्री समझौता एक्सप्रेस में सफर नहीं कर सकता. यह विशेष ट्रेन केवल पंजाब के वाघा स्टेशन पर ही रुकती है. इस सेवा को 2019 में निलंबित किया गया था. समझौता एक्सप्रेस के गार्ड और लोको पायलट चेंज नहीं होते हैं, विस्तृत सुरक्षा जांच के बाद ही यात्रियों को सफर करने मिलता है.

Also Read: Indian Railways: सावन में बिना लहसुन-प्याज का खाना होगा उपलब्ध…

मैत्री एक्सप्रेस

मैत्री एक्सप्रेस बांग्लादेश की राजधानी ढाका और भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर को आपस में जोड़ने वाली अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन है. इस रेलगाड़ी का नाम मैत्री एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती को दर्शाने के लिए रखा गया है. यह विशेष ट्रेन सप्ताह में 6 बार चलती है. इस ट्रेन में एक एसी-फर्स्ट कार, एक पैंट्री कार, एक एसी चेयर कार और दो गैर एसी चेयर कार सहित कुल छह डिब्बे हैं. इस ट्रेन में सफर करने के लिए बांग्लादेश का मान्य वीजा होना अनिवार्य है. मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग कोलकाता से ही होती है.

मिताली एक्सप्रेस

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है मिताली एक्सप्रेस. यह एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन सेवा है, जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी शहर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका से जोड़ती है. मिताली एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों के पास वैध वीजा होना जरूरी है. यात्री न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और सिलीगुड़ी स्टेशन से इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट ले सकते हैं.

Also Read: Indian Railways: जानिए भारतीय रेलवे सुरक्षा के ऑपरेशन के बारे में जो चलाये जा रहे हैं यात्रियों की बचाव, सुरक्षा और सुविधाओं के लिये

थार एक्सप्रेस

समझौता एक्सप्रेस के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन मौजूद है जिसका नाम थार एक्सप्रेस है. यह अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन भारत के जोधपुर शहर और पाकिस्तान के कराची शहर को आपस में जोड़ती है. थार एक्सप्रेस राजस्थान के जोधपुर शहर के पास स्थित भगत की कोठी स्टेशन से शुक्रवार को रात के एक बजे रवाना होती है.

बंधन एक्सप्रेस

भारत-बांग्लादेश को आपस में जोड़ने वाली एक अन्य ट्रेन है बंधन एक्सप्रेस. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2017 में शुरू किया गया था. यह ट्रेन एक अंतर्राष्ट्रीय रेल सेवा है जो हर हफ्ते भारत के कोलकाता शहर को बांग्लादेश के खुलना शहर से जोड़ती है. इस ट्रेन का टिकट खरीदने से पहले आपके पास बांग्लादेश का वैध वीजा और पासपोर्ट होना जरूरी है. इस ट्रेन का टिकट आपको भारत के कोलकाता और चितपुर स्टेशन पर मिल जाएगा.

Also Read: Indian Railway: कैसे करे भारतीय रेलवे रिटायरिंग रूम की बुकिंग,अपनायें ये आसान स्टेप्स

जरूर देखें:

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel