22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Tourism: प्रकृति से प्यार और घूमने का है विचार, तो चले आइए जमशेदपुर के जुबिली पार्क

Jharkhand Tourism: जमशेदपुर में स्थित जुबिली पार्क अपनी सुंदरता और विविधता के लिए प्रसिद्ध है. यह पर्यटकों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट और घूमने की जगह है. तो चलिए आज आपको बताते हैं जुबिली पार्क से जुड़ी कुछ खास बातें.

Jharkhand Tourism: झारखंड जल,जंगल और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां मौजूद नदियां, पहाड़ियों, झरने, वन्यजीव अभयारण्य और चिड़ियाघर पर्यटकों के बीच मशहूर है. यहां जैव विविधता और दुर्लभ वनस्पतियों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए घने जंगलों को घेर कर जूलॉजिकल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क और वन्यजीव अभयारण्य बनाए गए हैं. जमशेदपुर में मौजूद जुबिली पार्क एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस 200 एकड़ में फैले विशाल पार्क में मौजूद कई ऐसी बातें हैं,जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.

Also Read: Jharkhand Tourism: 300 फीट ऊंची चोटी से कुछ यूं नजर आती है रांची की खूबसूरती, कहते हैं इसे लवर प्वाइंट

Jharkhand Tourism: कैसे पहुंचेंगे जुबिली पार्क

झारखंड के स्टील सिटी के नाम से मशहूर जमशेदपुर में स्थित है जुबली पार्क. राजधानी रांची से इसकी दूरी करीब 125 किमी है. इस पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन टाटानगर जंक्शन है, जिससे पार्क की दूरी मात्र 5 किमी है. यह विशाल जुबिली पार्क, जमशेदपुर के मुगल गार्डन नाम से भी मशहूर है.

Jubilee Park Jamshedpur
Jubilee park jamshedpur

Jharkhand Tourism: यहां क्या है खास

जुबिली पार्क झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसकी स्थापना टाटा स्टील ने करवाई थी. इस गार्डन को मैसूर में स्थित वृंदावन गार्डन के तर्ज पर बनाया गया है, यही कारण है इसे जमशेदपुर के मुगल गार्डन नाम से भी जाना जाता है. इस बड़े से पार्क में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, बैट आइलैंड, चिल्ड्रन पार्क, रोज आइलैंड, निक्को वाटर पार्क और जयंती सरोवर मौजूद हैं, जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. जुबिली पार्क, भारत के पांच सबसे बड़े शहरी पार्कों में से एक है. यहां मौजूद टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क बंगाल टाइगर के लिए मशहूर चिड़ियाघर और सफारी पार्क है. सफारी पार्क वह क्षेत्र है,जहां बाघों को खुला छोड़ दिया जाता है और पर्यटक सफारी जीप में घूमते हैं. इस पार्क का लेजर फाउंटेन शो भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. जुबिली पार्क में पर्यटक नौका विहार से लेकर सफारी राइड और मनोरंजन पार्क से लेकर स्वीमिंग पुल तक का आनंद ले सकते हैं. जुबिली पार्क एक विशाल पार्क है, जहां आगंतुक एक जगह पर चिड़ियाघर से लेकर बैट आइलैंड तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.

Also Read: Best Places in Jamshedpur: जमशेदपुर घूमने का है प्लान, तो ये 5 जगहें रहेगी शानदार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel