25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें वजह

Nauru Has No Capital: विश्व भर में सैकड़ों देश हैं, जिनकी कोई ना कोई राजधानी है, पर एक ऐसा देश भी है , जिसकी कोई राजधानी नहीं है. यह एक द्वीपीय देश है.

दुनिया में कई द्वीपीय देश हैं, जो छोटे-बड़े द्वीपों से मिलकर बने हैं. आपको बता दें कि जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं वह एक द्वीपीय देश नाउरू है.

कहां है नाउरू
Undefined
दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें वजह 6

नाउरू को नॉरू भी कहा जाता है. यह देश मैक्रोनेशियाई दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. यह 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यह विश्व का सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य है और यह दुनिया में सिर्फ एकमात्र ऐसा गणतांत्रिक राष्ट्र है जिसकी कोई राजधानी नहीं है. साल 1907 से नाउरू में फॉस्फेट का खनन किया जा रहा है.

हुआ करता था कई कबीलों का राज
Undefined
दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें वजह 7

नॉरू को करीब 3,000 साल पहले माइक्रोनेशियन्स और पॉलिनेशियन्स द्वारा बसाया गया था. यहां पर पारंपरिक रूप से 12 कबीलों का राज था, जिसका असर इस देश के झंडे पर भी दिखता है. 60-70 के दशक में इस देश की मुख्य आय फास्पेट माइनिंग से होती थी, लेकिन अधिक दोहन की वजह से यह खत्म हो गया. यहां नारियल का उत्पादन खूब होता है.

ओलंपिक खेलों में भाग लेता है देश
Undefined
दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें वजह 8

इतनी कम आबादी होते हुए भी यहां के लोगों में हुनर की कमी नहीं है. कम जनसंख्या होने के कारण भी यह देश राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में भाग लेता आ रहा है. इस देश की आधिकारिक मुद्रा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है और इस क्षेत्र के निवासियों को नाउरून कहते हैं.

कम ही लोग जाते हैं यहां घूमने
Undefined
दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें वजह 9

लोग के निवासी बहुत ही आराम और सुख की जिंदगी जी रहे हैं, जिसके कारण नॉरू को ‘सुखद द्वीप’ भी कहा जाता है. साल 2018 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या केवल 11 हजार के आसपास है. इस देश के बारे में कम ही लोग जानते हैं, जिसके कारण टूरिस्ट की भीड़ यहां नहीं उमड़ती. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2011 में केवल 200 टूरिस्ट यहां आए थे.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel