22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

400 मीटर की ऊंचाई से जबर्दस्त दिखता है राजगीर, दिल को सुकून देने वाला है माहौल

Bihar Tourism: विश्व शांति स्तूप बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल है. यह स्थान अपने समृद्ध इतिहास और अनूठे वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. तो चलिए आज आपको बताते हैं विश्व शांति स्तूप के बारे में.

Bihar Tourism: बिहार पुरातात्विक अवशेषों और विभिन्न धर्मों के प्रमुख केंद्रों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. बिहार में मौजूद विश्व शांति स्तूप, शांति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. रत्नागिरी पहाड़ी पर बना यह स्मारक अपने अद्वितीय सौंदर्य के लिए दुनिया भर में मशहूर है. हर वर्ष बड़ी तादाद में लोग इस स्मारक का दीदार करने आते हैं. अगर आप भी बिहार घूमने आ रहे हैं, तो विश्व शांति स्तूप जरूर विजिट करें.

Also Read: Bihar Tourism: भारत का इकलौता सूर्य मंदिर जहां पश्चिम की ओर खुलता है द्वार, यहां लगती है भक्तों की कतार

कहां स्थित है बुद्ध का यह स्मारक

विश्व शांति स्तूप बिहार के राजगीर जिले में स्थित एक विशाल स्तूप है, जो बुद्ध को समर्पित स्मारक है. यह स्थान बौद्ध धर्मावलम्बियों का प्रमुख दार्शनिक और आध्यात्मिक केंद्र है. बोधगया से करीब 70 किलोमीटर दूर यह पवित्र स्थान पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. इसका निकटतम रेलवे स्टेशन राजगीर स्टेशन है, जो विश्व शांति स्तूप से करीब 8 किमी दूर है. शांत और मनोरम वातावरण के बीच स्थित स्तूप अत्यंत खूबसूरत है.

विश्व शांति के लिए इस जगह होती है प्रार्थना

बिहार के राजगीर में मौजूद विश्व शांति स्तूप का निर्माण नव-बौद्ध संगठन निप्पोनजन मायोहोजी ने करवाया है. यह स्तूप करीब 400 मीटर ऊंचे रत्नागिरी पहाड़ पर स्थित है, जहां से इसके चारों ओर का दृश्य अत्यंत सुंदर दिखाई पड़ता है. संगमरमर से बनी हुई इस खूबसूरत संरचना के ऊपरी भाग पर बुद्ध की चार स्वर्ण प्रतिमाएं हैं, जो बुद्ध के जीवन काल के पड़ावों- जन्म, ज्ञानोदय, उपदेश और मृत्यु को दर्शाती हैं. इस स्तूप के पास एक मंदिर मौजूद है, जहां विश्व शांति के लिए प्रार्थनाएं की जाती हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को असीम शांति की अनुभूति होती है. इसी कारण इस स्तूप को शांति शिवालय भी कहा जाता है. विश्व शांति स्तूप का उद्देश्य दुनिया में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देना है.

Also Read: Bihar Tourism: बोधगया से मात्र 44 किलोमीटर दूर है ये रहस्यमय गुफाएं, जानें क्या है राज

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel