Trending Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र हर शादी शुदा महिला के लिये खास महत्व रखता है. हर कोई ट्रेडिंग और सुंदर मंगलसूत्र पहनाना पसंद करता है. आज कल मंगलसूत्र परंपरा का प्रतीक नहीं ब्लकि फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है.

आज कल हल्के डिजाइन वाले मंगलसूत्र की मांग बढ़ती जा रही है. एक छोटा सा सोने या हीरे का पेंडेंट और पतले धागे वाला मंगलसूत्र किसी भी फैशन लविंग महिला के लिए परफेक्ट मैच दे रहा है.

कुछ महिलाओं को बड़े स्टोन या मोती वाले डिजाइन पसंद आते हैं. ये डिजाइन खास तौर पर त्योहारों और शादियों के लिए बेहतरीन होते हैं. यह लुक आपको और भी शाही और ग्लैमरस बनाता है.

मल्टीलेयर मंगलसूत्र अधिक डिटेलिंग और एलिगेंट डिजाइन के साथ आता है जो किसी भी खास मौके पर शानदार लुक देता है. कई चेन और पेंडेंट के साथ ये डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

अगर आप ट्रेंडिंग मंगलसूत्र पहनने जा रही हैं तो इसे अपने आउटफिट के हिसाब से चुनें. हल्के डिजाइन को ऑफिस में पहना जा सकता है.वहीं शादियों और पार्टियों के लिए भारी और स्टाइलिश डिजाइन उपयुक्त रहते हैं.

Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.