Trendy Hairstyle For Boys And Girls: नया हेयरस्टाइल करने के बाद एक इंसान का मूड एकदम रिफ्रेश हो जाता है? क्योंकि बालों की स्टाइलिंग आपकी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस दोनों को बूस्ट करती है. यही वजह है कि कुछ लोग मौसम का मिजाज के साथ साथ परिस्थियों को देखते हुए अपना लुक बदलते रहते हैं. नया हेयरस्टाइल करने के बाद हर किसी की चाहत होती है कि लोग उन्हें कॉम्प्लीमेंट करें. खासकर लड़कों की. उनकी हमेशा ख्वाइश होती है कि उनकी महिला मित्र उनके नये हेयर स्टाइल पर कुछ कहें. लेकिन सवाल ये कि कौन सा हेयर स्टाइल करें कि लोग आपकी तारीफ करें.
ज्यादा स्मार्ट और ईजी लगते हैं छोटे बाल
कुछ लड़कियों को छोटे बाल ज्यादा स्मार्ट और ईजी लगते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि बॉब कट उनका फेवरेट होता है. गर्मियों में छोटी पोनीटेल या हाई बन बनाना भी काफी कूल और कम्फर्टेबल ऑप्शन है. पोनीटेल तो वैसे भी एवरग्रीन हेयरस्टाइल है. यह क्लासी क्लासी लुक के साथ साथ, क्यूटनेस भी देता है. हालांकि यह हेयरस्टाइल आपके चेहरे की बनावट के साथ साथ आपकी हाईट पर भी निर्भर करता है.
Also Read: Unique Baby Names: काफी ज्यादा पॉपुलर हैं आपकी बेटी के ये नाम, हर किसी को आते हैं पसंद
जल्दी में हैं? ‘फ्रिंज कट’ है परफेक्ट चॉइस
कई लड़कियां काम की वजह से अपना टाइम नहीं निकाल पातीं हैं. ऐसे में फ्रिंज कट आपकी बेस्ट चॉइस हो सकती है. यह लो मेंटेनेंस हेयरस्टाइल होते हुए भी बेहद ट्रेंडी है. आप इसमें कई ऑप्शन ट्राय कर सकती हैं. जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड या थिन फ्रिंज, लॉन्ग फ्रिंज या साइड फ्रिंज, हर चेहरा एक अलग स्टाइल के साथ एकदम यूनीक लगता है.
पार्टी के दौरान कैसा हो लड़कियों का हेयर स्टाइल
पार्टी टाइम में कुछ अलग दिखने की चाहत हर किसी में होती है. इस दौरान आपकी हेयरस्टाइल कुछ बोल्ड और क्रिएटिव होना चाहिए. अगर आप कुछ अलग नया ट्राय करना चाहती हो तो वॉशेबल हेयर कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो पार्टी के बाद हट जाए.
पार्टी के दौरान कैसा हेयर स्टाइल लोगों में जंचेगा
लड़के अक्सर पार्टी के दौरान कोट पैंट पहनना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में वे जेल और सीरम के साथ स्लीक हेयरस्टाइल स्ट्रेट बाल रख सकते हैं. वहीं अगर वे कैजुअल आउटफिट पहने हैं तो मेसी या स्मोकी टेक्स्चर भी कर सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए सिंपल एंड प्रोफेशनल लुक होना जरूरी
इंटरव्यू में सबसे जरूरी होता है आपका फर्स्ट इंप्रेशन और हेयरस्टाइल इसका बड़ा हिस्सा है. यहां कोई एक्सपेरिमेंट काम नहीं आता. बस सिंपल, क्लीन और वेल-सेट बाल ही सही चॉइस हैं. अगर लड़के साक्षात्कार के लिए स्लीक बैक या साइड-पार्टेड बाल रखें तो उनमें खूब जंचेगा. वहीं, लड़कियां नीट पोनी या टाइट बन रखें तो वह स्मार्ट लगने के साथ साथ कॉन्फिडेंट लगेगी.
आउटिंग में जा रहे हों तो कैसे रखें हेयर स्टाइल
जब बात आउटिंग या फ्रेंड्स पार्टी की आती है तो यहां आपको कुछ ऐसा चाहिए जो मस्त भी लगे और मेंटेन करने का झंझट भी न हो. फंकी हेयरस्टाइल्स जैसे मेसी बन, साइड ब्रेड या बन के साथ स्क्रंची बहुत ट्रेंडी हैं. हालांकि यह ध्यान रखें कि हर हेयरस्टाइल हर चेहरे पर सूट नहीं करती. इसलिए कोई भी नया लुक ट्राय करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना सही रहेगा.
Also Read: 54 की उम्र में भी राहुल गांधी क्यों लगते हैं यंग? डाइट और वर्कआउट को जान रह जाएंगे हैरान