Instant Face Glow Skincare: दिनभर की भागदौड़ और प्रदूषण के बीच रहने से स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है और वह डल और बेजान दिखने लगती है. तेज धूप के कारण टैनिंग की समस्या भी आम है. फिर पार्टी या स्पेशल इवेंट में जाने से पहले यह डलनेस आपकी खूबसूरती को छिपा देती है. लेकिन अब परेशान न हों. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं एक आसान और असरदार फेस क्लीन्जर, जिसे आप मिनटों में तैयार कर अपने स्किन को साफ और चमकदार बना सकती हैं. इस मिनटों के टू स्टेप स्किनकेयर से आपको टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा. तो आइये जानें की आप कैसे नेचुरल चीजों के इस्तेमाल कर चेहरे पर मिनटों में ग्लो ला सकती हैं.
स्क्रब कर चेहरे को साफ करें
चुकंदर एक नेचुरल प्रोडक्ट है जो आपकी त्वचा को निखारने में मदद करता है. टू-स्टेप स्किन केयर रूटीन के लिए, सबसे पहले 3-4 चम्मच चुकंदर के जूस में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण से अपने चेहरे पर 2 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें. मालिश के बाद, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
यह भी पढ़ें: Korean Glass Skin: कोरियन जैसा ग्लास स्किन पाने के लिए चुकंदर से बनाएं फेस जेल, ऐसे करें इस्तेमाल
फेस पैक लगाएं
फेस वाश करने के बाद 1/2 चम्मच आटा और 1/2 चम्मच बेसन को एक साथ मिला दें. अब इस मिश्रण में चुकंदर का जूस डालकर एक फेस पैक बना लें. अब बने हुए फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट के बाद ठन्डे पानी चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को करने से आपके चेहरे की टैनिंग खत्म हो जाएगी और आपको अपने चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Rice Flour Hair Mask: चावल के आटे से पाएं सैलून जैसा चमकदार बाल, पहली बार में ही फर्क देखें