22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: तरक्की और शांति चाहिए, तो इन पौधों को घर में लगाने से बचें

Vastu Tips: हर व्यक्ति घर में खुशहाली और जीवन में तरक्की चाहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप चीजों को करते हैं तो जिंदगी में सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में कुछ पेड़ और पौधों को घर में लगाने से मना किया गया है.

Vastu Tips: घर में सुख शांति हमेशा रहे इस बात की कामना तो सभी करते हैं. आपके आंगन में खुशियों की बरसात हो इसमें वास्तु का अहम योगदान है. वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत माना जाता है और घर बनाते समय वास्तु के नियमों का खास ध्यान रखा जाता है. मान्यता ये है कि अगर वास्तु के नियमों का पालन नहीं किया गया तो वास्तु दोष लगता है और ये हानि का कारण बनता है. पेड़ पौधे घर में लगाने से पॉजिटिविटी बढ़ जाती है. आजकल लोग सजावट के लिए भी पेड़ और पौधों को घर में लगाते हैं मगर वास्तु में कुछ पौधों को लगाने से मना किया जाता है.

सूखे पौधे 

अगर आप के घर में पौधे सूख गए हैं तो आप जल्द से जल्द इन्हें हटा दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूखे पौधों का घर में होना अशुभ माना जाता है. इन पौधों से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और ये जीवन में दुखों का कारण बनता है. अगर आप के काम करने की जगह पर रखे पौधे सूख गए हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें. 

वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में हमेशा रहेगा सुख-समृद्धि का वास, बस इस एक गलती को करने से बचें

इन पौधों को भी नहीं रखे 

आजकल के समय में इनडोर प्लांट का चलन बढ़ गया है. घर को एक अच्छा लुक देने के लिए लोग बोनसाई पौधे को रखते हैं. वास्तु के हिसाब से बोनसाई का पौधा घर की उन्नति को रोक देता है. इन पौधों का आकार को छोटा होता है और माना ये जाता है कि इन पौधों को रखने से ग्रोथ बंद हो जाती है.

सजावट के लिए इन पौधों को ना रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कांटे वाले पौधे जैसे कैक्टस को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है और घर में नकारात्मकता फैलती है. आजकल कई लोग ऑफिस टेबल या घर में सजावट के लिए कांटे वाले पौधे रखते हैं. इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत छोड़ दें. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सही दिशा में रखें इन चीजों को, जीवन में रहेगा खुशियों का डेरा, पैसों की नहीं होगी कमी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel