Vastu Tips for Furniture: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. माना जाता है कि अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाता है तो ऐसे में जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और सकारात्मक हो सकते हैं. वहीं, जब आप इन नियमों को नजरअंदाज करते हुए कोई काम करते हैं तो इसके परिणाम भी उतने की घातक और नकारात्मक हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो लोग बिना सोचे-समझे पुराना और इस्तेमाल किया हुआ फर्नीचर खरीद लेते हैं और इसका इस्तेमाल अपने घर पर करने लगते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो यह आर्टिकल आपको पूरी पढ़नी चाहिए. इसे पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आखिर आपको क्यों पुराने और इस्तेमाल किये हुए फर्नीचर नहीं खरीदने चाहिए.
क्यों नहीं खरीदना चाहिए पुराना फर्नीचर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर पर पुराने फर्नीचर को खरीदकर रखते हैं तो इससे कई बुरे तरह के प्रभाव हो सकते हैं. केवल यहीं नहीं, इस तरह की चीजों को जब आप खरीदते हैं तो इससे अपके सेहत पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. कई बार ऐसा भी होता है कि इन फर्नीचरों में पुरानी या फिर नकारात्मक ऊर्जा कैद होती हैं. इस तरह की जो चीजें होती हैं वे आपसी कलह का भी कारण बन सकते हैं. तो चलिए पुराने फर्नीचर की वजह से होने वाले उन नुकसानों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: शनिवार को इन जगहों पर दीपक जलाने से पूरी होगी हर मनोकामना, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का वास
निगेटिव एनर्जी का डर
माना जाता है जो पुराने फर्नीचर होते हैं उनमें पहले जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया है उनके इमोशंस गहराई तक समाहित रहते हैं. यह भावनाएं पॉजिटिव भी हो सकती हैं और काफी ज्यादा निगेटिव भी. जब इन्हें खरीदकर आप अपने घर लेकर आते हैं तो इससे आपके जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. जब आप इस तरह के फर्नीचर को खरीदकर अपने घर लाते हैं तो ऐसे में आपको फिनांशियल लॉस या फिर सेहत से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.
फिनांशियल प्रॉब्लम्स का बनता है कारण
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आप अपने घर पर पुराने और टूटे-फूटे फर्नीचरों को रखते हैं तो ऐसे में आपको फिनांशियल प्रॉब्लम्स से भी गुजरना पड़ सकता है. इन्हें जब आप अपने घर पर रखते हैं तो इससे आपके घर की खूबसूरती छिन जाती है और साथ ही सुख-समृद्धि में भी कमी आ जाती है. जब आप इस तरह के पुराने और टूटे-फूटे फर्नीचरों को अपने घर लेकर आते हैं तो इसकी वजह से पैसों की कमी, बेवजह के खर्चे और अचानक से होने वाले खर्चों से गुजरना पड़ सकता है.
सेहत पर पड़ता है बुरा असर
कई बार ऐसा भी होता है कि इन पुराने फर्नीचरों में बैक्टीरिया, कीटाणु या फिर कई तरह के कीड़े मौजूद होते हैं. ऐसे में जब आप इनके संपर्क में आते हैं तो आपको कई तरह के हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकते हैं. जब आप इस तरह के फर्नीचर को लाकर अपने घर पर रखते हैं तो इससे आपको स्ट्रेस और थकान जैसी समस्याओं से भी गुजरना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: मोबाइल फोन में इस तरह का वॉलपेपर लगाना माना जाता है अशुभ, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.