22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करना है प्रेम विवाह तो घर पर करें ये उपाय, घर वाले राधा-कृष्ण की जोड़ी समझ झट से दे देंगे आशीर्वाद

Vastu Tips: प्रेम विवाह में घरवालों की स्वीकृति चाहते हैं? जानिए वास्तु के सरल उपाय जो रिश्तों में प्रेम, तालमेल और पॉजिटिव एनर्जी लाने में मदद करें.

Vastu Tips: आज के दौर में लोगों की पहली च्वॉइस प्रेम विवाह होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पति पत्नी एक दूसरे के बारे में बहुत पहले से ही काफी कुछ जानते हैं. लेकिन रिश्ते में कई बार परिवार वाले विभिन्न वजहों से अड़ंगा डाल देते हैं. प्रेम विवाह के लिए घर परिवार के सामने पार्टनर की अच्छी इमेज बनाना भर काफी नहीं है. इसके लिए घर पर वास्तु शास्त्र में बताए गये उपायों को भी अपनाना जरूरी है इससे प्रेम विवाह होने की संभावना प्रबल हो जाती है. इन उपायों से न सिर्फ संबंधों में मिठास आती है, बल्कि पारिवारिक सहमति और सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. तो आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र में क्या क्या उपाय बताए गए हैं.

प्रेम विवाह के लिए प्रभावी वास्तु टिप्स

दक्षिण-पश्चिम दिशा में अपने और पार्टनर की तस्वीर लगाएं

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा रिश्तों और स्थायित्व की दिशा होती है. इस दिशा में प्रेमी युगल की कोई सुंदर, मुस्कुराती तस्वीर लगाने से रिश्ते मजबूत होते हैं. इसलिए अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो आप खुद अपने और पार्टनर की तस्वीर इस दिशा जरूर लगाएं. लेकिन ध्यान रखें कि आपका फोटो फ्रेम लकड़ी का हो और वह गुलाबी तथा क्रीम कलर से रंगा हुआ हो. यह सुनिश्चित करें कि आप दोनों की तस्वीर उदासी वाली न हों.

Also Read: Chanakya Niti: पत्नी के ये राज किसी के सामने गलती से भी न करें उजागर, नफरत करने लगेगी आपसे दुनिया

बेडरूम में दो गुलाबी तकिए रखें

गुलाबी रंग को प्रेम, आकर्षण और सामंजस्य का प्रतीक माना जाता है. वास्तु के मुताबिक, बेडरूम में दो एक समान गुलाबी रंग की तकिया रखने से प्रेम संबंधों में तालमेल बढ़ता है. लेकिन ध्यान रखें कि बेडरूम में एक ही मैट्रेस और तकिए का कवर हो. साथ कमरे में टूटी-फूटी चीजें रखने से बचें.

रोज जलाएं सुगंधित दीपक या अगरबत्ती

सकारात्मक ऊर्जा प्रेम और रिश्तों में सहमति लाती है. इसलिए हर रोज घर में विशेष रूप से सुबह और शाम दक्षिण-पूर्व दिशा में दीपक या अगरबत्ती जलाएं. इससे घर का माहौल शांत और सौहार्दपूर्ण रहता रहेगा.

बेडरूम की सजावट में लाल और गुलाबी रंग का उपयोग करें

लाल और गुलाबी रंगों को आकर्षण और प्रेम का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता है. इन रंगों का हल्का प्रयोग परदों, कुशनों या सजावट में करें.

मिरर को बेड के सामने न लगाएं

वास्तु के अनुसार, बेड के ठीक सामने शीशा होने से रिश्तों में तनाव और भ्रम पैदा हो सकता है. इसलिए यदि संभव हो, तो मिरर को ऐसी जगह लगाएं जहां वह बेड को रिफ्लेक्ट न करें.

तुलसी का पौधा लगाएं

तुलसी पौधा शुद्धता और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है. वहीं प्रेमवटी (जिसे हर्टलीफ या लव वाइन भी कहा जाता है) जैसे पौधे सकारात्मकता को बढ़ाते हैं. इसलिए तुलसी को पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. हालांकि ध्यान रखें कि पौधों की देखभाल नियमित रूप से हों, और सूखे पत्तों को न छोड़ें.

हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी और राधा-कृष्ण की पूजा करें

राधा-कृष्ण का प्रेम आदर्श और शुद्ध माना जाता है. शुक्रवार को इनकी पूजा करने से प्रेम संबंधों में मजबूती आती है और पारिवारिक स्वीकृति मिलने की संभावना भी बढ़ती है. इसके लिए गुलाबी पुष्प, सफेद मिठाई और सुगंधित धूप का प्रयोग करें. दीप जलाते समय यह सुनिश्चित करें कि शुद्ध घी से ही दीपक जलाएं.

Also Read: शादी के बाद आती है ये 4 परेशानियां, पहले ही जान लें नहीं तो जिंदगी हो जाएगी नरक से भी बदतर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel