Vastu Tips For Wealth: पैसा किसे अच्छा नहीं लगता है लेकिन आखिरकार यह पैसा आयेगा कैसे यह भी जानना होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ सरल और छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं जो पैसों की बरसात लेकर आएगा. वास्तु के कुछ नियमों में बदलाव करके हम अपने जीवन में कई परिवर्तन ला सकते हैं.तो चलिए जानते हैं वो छोटा सा काम जिसे करके आप अपने घर में धन और खुशहाली से भर सकते हैं.
- तुलसी का पौधा: घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और धन को आकर्षित करता है. हर शाम तुलसी के पास दीपक जलाना लाभकारी होता है.
- पानी का फव्वारा या जल स्रोत: घर के उत्तर-पूर्व दिशा में एक छोटा पानी का फव्वारा या पानी से भरा पात्र रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और धन आने के रास्ते खुलते हैं.
- साफ-सफाई: घर में हमेशा साफ-सफाई बनाए रखें खासकर मुख्य द्वार और किचन में.गंदगी दरिद्रता लाती है ऐसे में सफाई बेहद आवश्यक है.
- टूटी हुई चीजें हटाएं: घर में कोई भी टूटी हुई या खराब चीज न रखें जैसे टूटे हुए बर्तन, शीशे या फर्नीचर. इन्हें तुरंत हटा दें क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
- सही रंग का प्रयोग: घर के रंगों का भी वास्तु में महत्व है. हल्के और सुखद रंगों का प्रयोग करें खासकर उत्तर-पूर्व दिशा में. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनके आगमन का रास्ता खुलता है.
Alos Read : Vastu Tips For Clock Placement: घड़ी को लगाएं सही दिशा में, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Also Read : Vastu Tips : घर के मंदिर में करें ये दाे बदलाव झट से दूर हाेगी कंगाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.