Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में तुलसी से जुड़ी भी कुछ चीजों के बारे में बताया गया है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों और बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको तुलसी के पौधे में दिखाई दे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. जब इन संकेतों का दिखाई देना शुरू होता है तो यह जीवन में आने वाले दुखों और बर्बादी की तरफ इशारा करते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
तुलसी के पौधे का अचानक सूखना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर तुलसी के पौधे का सूखना काफी ज्यादा अशुभ होता है. जब ऐसा होता है तो यह जीवन में आने वाली आर्थिक समस्याओं की तरफ इशारा करता है. अगर आपके घर पर बार-बार ऐसा होता है तो आपको इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जब ऐसा होता है तो आपको अपनी जॉब के साथ ही बिजनेस पर खास ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
तुलसी के पौधे का रंग बदलना
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे का रंग बदलना भी काफी ज्यादा अशुभ होता है. अगर ऐसा हो तो आपको समझ जाना चाहिए कि घर पर निगेटिविटी बढ़ रही है और जल्द आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. इसके अलावा आपके जीवन में कई तरह की तकलीफें भी आ सकती है.
तुलसी के पौधे का उखड़ जाना
मान्यताओं के अनुसार अगर आपके घर पर मौजूद तुलसी का पौधा अचानक ही उखड़ जाता है या फिर उसमें कीड़े लग जाते हैं जा फिर सारी पत्तियां झड़ जा रही है तो ये बेहद ही अशुभ संकेत है. ऐसा होना बीमारियों, झगड़ों या फिर अनहोनी की तरफ इशारा करता है.
क्या करें अगर ऐसा हो तो?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर ऐसा हो तो आपको उसके सामने हर दिन एक दीया जलाना शुरू कर देना चाहिए. इसके अलावा आपको यहां पर पूजा-पाठ करना और जगह के साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दाने-दाने के लिए तरस जाएंगे आप अगर बाथरूम में रख दी ये चीजें, बर्बाद होने से पहले जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.