Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में कुछ गलतियों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें हमें गलती से भी अपने रसोईघर में नहीं दोहराना चाहिए. जब हम इन गलतियों को दोहराते रहते हैं तो हम जीवनभर उधारी के बोझ के नीचे दबे हुए रहते हैं और हमारे पास पैसा कभी भी टिकता नहीं है. तो चलिए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जूते-चप्पल पहनकर किचन में जाना
हमारे रसोईघर में जल, अग्नि, पृथ्वी और आकाश जैसे सभी तत्व मौजूद होते हैं. ऐसा होने की वजह से रसोईघर को भी हमेशा से काफी ज्यादा पवित्र माना जाता रहा है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका जीवन आर्थिक समस्याओं के बीच गुजरे तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप गलती से भी रसोईघर में जूते या फिर चप्पल पहनकर न घुसे. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपके रसोई घर के आस-पास जूते और चप्पल मौजूद न हों.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
कचरे की बाल्टी रखने से बचें
अगर आप उन लोगों में से हैं जो कूड़े की बाल्टी को रसोईघर में ही रख देते हैं तो आप काफी बड़ी गलती कर रहे हैं. आपकी इस गलती की वजह से भी आप उधारी के बोझ के नीच दब सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कचरे को या फिर उसकी बाल्टी को हमेशा ही रसोईघर या फिर किचन के बाहर रखनी चाहिए. जम आप बार-बार ऐसी गलती करते हैं तो आपको पैसों से जुड़ी समस्या जरूर होती है.
रसोईघर के सामने न बनाएं बाथरूम
आपको गलती से भी कभी किचन के सामने बाथरूम नहीं बनवाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके सेहत पर इसका काफी बुरा सर पड़ता है. इसके अलावा जब आप ऐसा करते हैं तो आपके घर पर वास्तु दोष भी लग सकता है. मान्यताओं के अनुसार आपको गलती से भी किचन के सामने बाथरूम नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि इस गलती की वजह से भी आप कर्ज के बोझ के नीचे दब सकते हैं.
झूठे बर्तनों को रसोईघर में रखना
आपको गलती से भी कभी झूठे बर्तनों को रसोई में बिना साफ किये नहीं रखना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको आये दिन पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर तुलसी के पौधे में दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, दुख और बर्बादी से पहले जरूर आते हैं नजर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.