Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है अगर हम जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो ऐसे में हमें किसी की कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कामों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें हमें भूलकर भी घर की छत पर नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को जो भी अपने घर छत पर रखता है उसका जीवन गरीबी और दरिद्रता के बीच बीतता है. इसके अलावा घर पर रखी हुई ये चीजें आपके जीवन में लगे हुए वास्तु दोष का भी कारण बनते हैं.
खराब और पुराने फर्नीचर
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी घर के छत पर पुराने या फिर खराब फर्नीचरों को नहीं रखना चाहिए. जब आप अपने घर की छत पर टेबल, पलंग या फिर कुर्सियों को रखते हैं तो आपको जीवन में कभी भी तरक्की नहीं मिलती है. अगर आपके छत पर भी ऐसी कोई चीज है तो आपको तुरंत उसे वहां से हटा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
छत पर न रखें जंग लगा हुआ सामान
आपको अपने घर की छत पर कभी भी जंग लगी हुई चीजों को नहीं रखना चाहिए. अगर आप इस तरह की चीजों को घर पर रखते हैं तो ऐसे में वास्तु दोष के लगने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इसके अलावा जंग लगी चीजें पैसों से जुड़ी समस्याएं, बने हुए कामो के बिगड़ने के और साथ ही रिश्तों के टूटने का भी कारण बनते हैं. बता दें घर के छत पर रखे झाड़ू और बांस के टुकड़े भी कई तरह के समस्याओं का कारण बनते हैं.
घर की छत पर न रखें सूखे हुए पौधे
घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अक्सर हम छत पर पौधों को रख देते हैं. ऐसा करना अच्छा भी माना जाता है क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तो आपका पूरा घर पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है. लेकिन, जब ये पौधे सूख जाते हैं तो इससे पूरे घर पर निगेटिविटी छा जाती है और आपको हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय इन कामों को करना माना जाता है सबसे ज्यादा अशुभ, भुगतने पड़ सकते हैं भयानक परिणाम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.