26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदुर नीति के 6 सूत्र- जो बनाते हैं इंसान को धरती पर भी सुखी

Vidur Niti: विदुर नीति आज भी लोगों को जीवन की जटिल परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की प्रेरणा देती है. वे सिखाते हैं कि विवेक और धर्म ही सच्चा मार्ग हैं. विदुर नीति में इस धरती लोक के कुछ सुख के बारे में बताया गया है.

Vidur Niti: महाभारत के पात्रों में विदुर एक ऐसे प्रकाश स्तंभ हैं, जो सत्य, धर्म और विवेक का मार्ग दिखाते हैं. दासीपुत्र होने के बावजूद उन्होंने अपने ज्ञान, नीति और धर्मनिष्ठ आचरण से हस्तिनापुर की राजनीति में विशिष्ट स्थान बनाया. विदुर ने न तो सत्ता के आगे सिर झुकाया, न ही रिश्तों के कारण कभी सत्य से समझौता किया. वे केवल नीति के ज्ञाता नहीं, बल्कि धर्म के सजग रक्षक भी थे. विदुर नीति आज भी लोगों को जीवन की जटिल परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की प्रेरणा देती है. वे सिखाते हैं कि विवेक और धर्म ही सच्चा मार्ग हैं. विदुर नीति में इस धरती लोक के कुछ सुख के बारे में बताया गया है.

सुख का पहला आधार

महात्मा विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति निरोग रहता है, वह इस लोक में ही सुख का अनुभव करता है. उनका मानना था कि स्वस्थ शरीर ही सभी सुखों की आधारशिला है. जब शरीर स्वस्थ होता है, तब मन भी शांत रहता है और व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और आनंद का अनुभव कर सकता है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: तरक्की चाहिए तो इन 6 आदतों से फौरन बना लें दूरी

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: अंधकार के हैं ये चार दीपक, मन में छिपे डर को मिटाने में करेंगे मदद

मिलती है मानसिक शांति

विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति ऋणमुक्त होता है, वह इस लोक में सच्चा सुख प्राप्त करता है. कर्ज मन और जीवन दोनों पर बोझ बन जाता है, जिससे चिंता और अशांति बढ़ती है. विदुर मानते थे कि आर्थिक स्वतंत्रता से ही मानसिक शांति मिलती है, और यही मनुष्य जीवन के सुख का एक प्रमुख आधार है.

घर में रहकर पाएं आत्मिक सुख

महात्मा विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति परदेश में नहीं रहता, वह धरती लोक के समस्त सुखों का अनुभव कर सकता है. अपने घर-परिवार और मातृभूमि में रहकर मिलने वाला स्नेह, अपनापन और मानसिक शांति, जीवन को संतुलित और सुखद बनाते हैं. विदेशवास अक्सर अकेलापन और असुरक्षा की भावना को जन्म देता है, जिससे सुख बाधित होता है.

संगति से बढ़ता है जीवन का आनंद

महात्मा विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति सदाचारी और शुभचिंतकों के साथ मेलजोल रखता है, वह धरती लोक के सभी सुखों का अनुभव करता है. अच्छे लोगों की संगति से विचार शुद्ध होते हैं, मार्गदर्शन मिलता है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. ऐसी संगति व्यक्ति को न केवल सफल बनाती है, बल्कि उसे भीतर से भी संतुष्ट रखती है.

ये सच्चा संतोष

महात्मा विदुर के मुताबिक, जो व्यक्ति ईमानदारी से मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, वह धरती लोक के सभी सुखों का अधिकारी बनता है. परिश्रम की कमाई में संतोष, आत्मसम्मान और शुद्धता होती है, जो जीवन को सुखमय बनाती है. ऐसे व्यक्ति को न केवल भौतिक सुख मिलता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है.

इस तरह जीना असली सुख

महात्मा विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति निडर होकर जीवन व्यतीत करता है, वह धरती लोक के समस्त सुखों का अनुभव करता है. भय रहित मन व्यक्ति को आत्मविश्वास, स्पष्ट सोच और स्थिरता प्रदान करता है. जब मन में डर नहीं होता, तब व्यक्ति स्वतंत्र होकर सही निर्णय ले पाता है और जीवन में सच्चे सुख की अनुभूति करता है.

यह भी पढ़ें- अज्ञानता नहीं ये 3 दोष हैं असली विनाश के कारण, विदुर की चेतावनी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel