Vidur Niti: अक्सर ऐसा होता है कि जब हमारा बुरा वक्त आता है तो हम घबरा जाते हैं और सोचने लगते हैं कि अब क्या करें. जीवन में चुनौतियां और मुश्किलों का दौर सभी के जीवन में आता हैं लेकिन इनसे निपटने का तरीका हर किसी का अलग होता है. महाभारत काल के महान ज्ञानी और दूरदर्शी विदुर जी ने अपनी विदुर नीति में कुछ ऐसे अनमोल सूत्र बताए हैं जो हमें ऐसे मुश्किल समय में भी शांत रहने और सही राह खोजने में मदद करते हैं. ताे चलिए जानते है उन आसान ट्रिक्स के बारे में.
- धैर्य और शांति बनाए रखें: विदुर नीति का पहला पाठ है कि बुरे वक्त में भी धैर्य न खोएं. जब सब कुछ गलत हो रहा हो तो शांत रहना मुश्किल लगता है पर यही वो समय है जब आपको स्थिर दिमाग से सोचना चाहिए. हड़बड़ी में लिए गए फैसले अक्सर स्थिति को और खराब करते हैं.
- कर्मों पर ध्यान दें : विदुर जी हमेशा कर्मों की शक्ति पर जोर देते हैं. उनका मानना है कि आपके वर्तमान कर्म ही आपके भविष्य को आकार देते हैं. इसलिए मुश्किल समय में भी अच्छे काम करते रहें ईमानदारी न छोड़ें और दूसरों का भला सोचें.
- आलस्य और लापरवाही छोड़ें: जब मुश्किलें आती हैं, तो कई लोग हिम्मत हारकर काम करना छोड़ देते हैं या आलसी हो जाते हैं. विदुर नीति इसके बिल्कुल खिलाफ है. वे कहते हैं कि ऐसे समय में भी सक्रिय रहें अपने कर्तव्यों का पालन करें और मेहनत से पीछे न हटें. यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है जो आपको मुश्किलों से बाहर निकालेगी.
- सही संगति चुनें: बुरे वक्त में गलत सलाह या गलत लोगों का साथ आपकी स्थिति को और बिगाड़ सकता है. विदुर जी सलाह देते हैं कि ऐसे समय में समझदार, नेक और सकारात्मक सोच वाले लोगों के साथ रहें. वे आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं आपका हौसला बढ़ा सकते हैं और आपको गलति करने से रोक सकते हैं.
Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.