24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vidur Niti: विदुर नीति से सीखें समझदारी और मूर्खता में फर्क

Vidur Niti: महात्मा विदुर के ज्ञान और बुद्धिमानी के बारे में आज भी लोग बात करते हैं. विदुर नीति जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डालती हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं. विदुर नीति में मूर्ख व्यक्ति की पहचान के बारे में बताया गया है.

Vidur Niti: महाभारत से कई बातों को सीखने को मिलता है और इसके पात्रों से आप जीवन जीने के गुण सीख सकते हैं. इन्हीं पात्रों में से एक पात्र है महात्मा विदुर जिन्हें एक विद्वान और ज्ञानी के रूप में लोग आज भी याद करते हैं. वे धर्म, नीति और राजनीति के महान जानकार थे. इन विषयों के ऊपर उनके विचार विदुर नीति से जानने को मिलते हैं. उनकी ये नीतियां जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डालती हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं. विदुर नीति में मूर्ख व्यक्ति की पहचान करने के बारे में बताया गया है. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. 

मूर्ख व्यक्ति की पहचान 

अनाहूतः प्रविशति अपृष्टो बहु भाषते

अविश्वस्ते विश्वसिति मूढचेता नराधमः । ।

इस श्लोक के अनुसार, मूर्ख व्यक्ति बिना बुलाए ही किसी जगह पर चला जाता है या बिना अनुमति के चला जाता है. जो व्यक्ति बिना जरूरत या बिना किसी के पूछे ही बहुत ज्यादा बोलता है, उसे भी विदुर नीति में मूर्ख बताया गया है. बिना सोचे समझे बोलना दूसरों के लिए भी दिक्कत का कारण बन जाता है. विदुर नीति के मुताबिक जो व्यक्ति धोखा देने वाले या अविश्वसनीय लोगों पर बार-बार भरोसा करता है. ऐसा व्यक्ति मूर्खता का ही परिचय देता है. 

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: अगर बनना है श्रेष्ठ व्यक्ति, तो अपनाएं ये अहम गुण

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: क्या चाहते हैं सबके के दिल में जगह? अपनाएं महात्मा विदुर के ये अमूल्य मंत्र

परं क्षिपति दोषेण वर्तमान: स्वयं तथा। 

यश्च क्रुध्यत्यनीशान: स च मूढतमो नर: ।।

विदुर नीति के इस श्लोक में भी मूर्ख व्यक्ति के बारे में बताया गया है. इस श्लोक के अनुसार, जो व्यक्ति दोषी होकर भी दूसरों पर दोष डालता है और असमर्थ होते हुए भी गुस्सा करता है. ऐसा व्यक्ति मूर्ख होता है. विदुर नीति के मुताबिक, महामूर्ख व्यक्ति जानते हुए भी अपनी गलती के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराता है. जो व्यक्ति अपने पर गुस्से को काबू में नहीं रख सकता और बिना कारण या बात-बात पर गुस्सा हो जाता है. ऐसा व्यक्ति भी अज्ञानी होता है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: मुसीबतों में टिके रहना ही है विजयी व्यक्ति की निशानी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel