Vidur Niti: प्राचीन भारत में कई विद्वान हुए हैं जिनकी बातें आज के समय में भी हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं. महात्मा विदुर बुद्धिमान और कुशल राजनीतिज्ञ थे. उनकी नीतियों को विदुर नीति के नाम से जाना जाता है. विदुर नीति आज के समय में भी प्रासंगिक है. विदुर नीति जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बात करती है और लोगों को सही दिशा दिखाने का भी काम करती है. किसी भी इंसान की संगति उसे बिगाड़ सकती है या बना सकती है. विदुर नीति में भी संगति के बारे में कुछ बातें हैं. महात्मा विदुर के अनुसार इन लोगों की संगति में नहीं रहना चाहिए. इन लोगों के साथ रहने से आपको नुकसान हो सकता है. तो जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
हो सकता है नुकसान
विदुर नीति के अनुसार लालची लोगों की संगति से दूर रहना चाहिए. लालची लोग लोभ के चक्कर में गलत काम करने से भी पीछे नहीं रहते. इस तरह के लोगों का साथ आप के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है. महात्मा विदुर के मुताबिक, ऐसे लोग आपके साथ भी बुरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: इन 3 लोगों को भूलकर भी न बताएं अपने गहरे राज, नहीं तो जिंदगी भर रहेंगे परेशान
इनसे बनाकर रखें दूरी
जो लोग कोई काम नहीं करते हैं ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें. महात्मा विदुर के अनुसार आलसी लोग खुद तो मेहनत का काम नहीं करते और इनकी संगत में रहने से सामने वाले पर भी इस बात का प्रभाव पड़ता है.
इस बुरी आदत वालों से
नशा इंसान के जीवन को बर्बाद कर देता है. विदुर नीति के अनुसार नशा करने वाले लोगों की संगति में नहीं रहना चाहिए. नशे की लत इंसान के पूरे घर को बर्बाद कर देती है. ऐसे लोग पैसे को नशे में लुटा देते हैं.
जो सिर्फ अपना फायदा देखता हो
विदुर नीति में बताया गया है कि स्वार्थी व्यक्ति से हमेशा दूर रहना चाहिए. स्वार्थ से भरा व्यक्ति हमेशा अपने मतलब को आगे रखता है. इस तरह के व्यक्ति का साथ आपको नुकसान पहुंचा सकता है. स्वार्थी व्यक्ति सामने वाले की कमजोरी का फायदा उठाने से भी पीछे नहीं हटता.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: इस स्थिति में पत्नी को न दें अपनी मेहनत की कमाई, वरना फायदे के बजाय होगा नुकसान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.