Vidur Niti: विद्वान पुरुषों से कई बातें सीखने को मिलती है. महाभारत में महात्मा विदुर को उनकी बुद्धिमानी और ज्ञान के लिया जाना जाता है. उन्हें एक महान चिंतक और नीतिज्ञ माना जाता है. महात्मा विदुर के विचार के बारे में आप विदुर नीति के माध्यम से जान सकते हैं. इन नीतियों से आप जीवन को सही दिशा में लेकर जा सकते हैं. हर व्यक्ति चाहता है कि जीवन सुख के साथ बीते. विदुर नीति के एक श्लोक के अनुसार,
अनर्थकं विप्रवासं गृहेभ्यः पापैः सन्धिं परदाराभिमर्शम्।
दम्भं स्तैन्यं पैशुनं मद्यपानं न सेवते यश्च सुखी सदैव॥
ऐसा इंसान रहता है सुखी
- इस श्लोक के अनुसार, जो व्यक्ति बिना किसी कारण के बाहर नहीं रहता ऐसा व्यक्ति सुखी रहता है. बिना किसी कारण के अपने घर और परिवार को छोड़कर कहीं बाहर रहना बुद्धिमानी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: काम शुरू करने से पहले जरूर जान लें ये गहरी बातें, नहीं तो होगा भारी नुकसान
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन सूत्रों से बनाएं अपनी जिंदगी को खुशहाल और सफल, जानिए सुख पाने के सरल उपाय
- आगे इस श्लोक में कहा गया है कि जो व्यक्ति पापी और बुरे चरित्र के लोगों से मेल-जोल नहीं रखता ऐसे व्यक्ति का जीवन सुख से कटता है. बुरी संगति आपको नुकसान पहुंचा सकती है. गलत लोगों का साथ आपको परेशानी में डाल सकता है.
- सुखी रहने के लिए दांपत्य जीवन में अच्छे से रहना चाहिए. विदुर नीति में कहा गया है कि अगर सुखी रहना हैं तो व्यक्ति को पराई स्त्री को गलत दृष्टि से नहीं देखना चाहिए.
- दिखावा करना, चोरी या चुगली करना व्यक्ति के जीवन को दुखी बनाते हैं. व्यक्ति को ईमानदारी और विनम्रता के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. दूसरों की चुगली करना आपको लोगों की नजरों में बुरा बनाता है. अगर आप सुखी रहना चाहते हैं तो इन आदतों से बचें.
- नशा व्यक्ति के सोचने की शक्ति को कम कर देता है और घर के माहौल को भी बिगाड़ देता है. सुखी रहना है तो इन आदतों से बचें.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: कब होती है सच्चे रिश्ते और असली चरित्र की पहचान? विदुर नीति में है इस बात का जवाब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है