Vidur Niti: जब भी महाभारत के पात्रों के बारे में बात की जाती है तब महात्मा विदुर को याद किया जाता है. उन्हें अपनी बुद्धि और नीति ज्ञान के लिए आज भी लोग याद करते हैं. महात्मा विदुर एक महान विचारक थे और उनके द्वारा बताई गई नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक है. हर व्यक्ति की चाहत होती है कि समाज में मान-सम्मान बना रहे. महात्मा विदुर ने विदुर नीति के माध्यम से ऐसे गुणों की चर्चा की है जो व्यक्ति की ख्याति को बढ़ाने में सहायक है.
व्यक्तित्व को चमकदार बनाने वाले गुण
- विदुर नीति के अनुसार, बुद्धिमान व्यक्ति की हर जगह प्रशंसा होती है. बुद्धि के दम पर व्यक्ति सही और गलत में भेद कर पाता है और सही फैसले ले पाता है. मुश्किल घड़ी में विवेक का इस्तेमाल कर पाता है.
- व्यक्ति का अच्छा व्यवहार समाज में ख्याति को बढ़ाता है. विनम्र होना और दूसरों के साथ अच्छे से पेश आना व्यक्ति के मान को समाज में ऊंचा करता है. इस तरह के व्यक्ति की संगति दूसरों के लिए भी लाभदायक है.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: जीवन को संवारने के लिए इन अमूल्य बातों का साथ कभी ना छोड़ें
- विद्या सभी के लिए जरूरी है. ज्ञान और विद्या के सहारे ही सफलता मिलती है. जिस व्यक्ति को चीजों के बारे में जानकारी होती है लोग उसका आदर करते हैं. विद्या से सिर्फ व्यक्ति ही आगे नहीं बढ़ता बल्कि पूरा समाज भी उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता है.
- विदुर नीति के मुताबिक, जिस व्यक्ति का मन कंट्रोल में रहता है और बुरी आदतों से दूर रहता है ऐसा व्यक्ति ही आगे बढ़ता है और शोहरत कमाता है.
- साहसी व्यक्ति की तारीफ हर कोई करता है. महात्मा विदुर के अनुसार, साहस एक ऐसा गुण है जो व्यक्ति की कीर्ति को बढ़ता है. विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति समय देखकर अपनी बातों को सामने रखता है और सटीक बात कहता है उसकी इज्जत सभी लोग करते हैं.
- जिस व्यक्ति में अंहकार नहीं होता और उपकार मानता है ऐसे व्यक्ति का सब लोग सम्मान करते हैं. महात्मा विदुर दान देने के गुण को भी अच्छा माना है. जो व्यक्ति दान देना है उसका समाज में नाम होता है और ऐसा व्यक्ति समाज के लिए एक आदर्श बन जाता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: कब होती है सच्चे रिश्ते और असली चरित्र की पहचान? विदुर नीति में है इस बात का जवाब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.