Vidur Niti: जीवन में सही और गलत व्यक्ति की परख आपको आगे आने वाले संकट से बचा सकती है. अगर आपके साथ सही लोगों का साथ है तो आप परेशानी से बचने के लिए मदद ले सकते हैं मगर गलत लोगों का साथ हानि का कारण बन सकता है. विदुर नीति में महात्मा विदुर के दिए गए उपदेशों के बारे में बताया गया है. विदुर नीति में राजनीति, नैतिक मूल्यों और जीवन को जीने के बारे में बतलाया गया है. विदुर नीति की बातें आज के समय में भी प्रासंगिक है और लोगों का मार्गदर्शन करने में मददगार है. विदुर नीति में मूर्ख व्यक्ति की पहचान करने के बारे में बताया गया है. तो आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में जो मूर्ख व्यक्ति की पहचान करने में सहायक है.
दुश्मन से दोस्ती
मूर्ख व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान होती है दुश्मन के साथ दोस्ती करना और सच्चे और हित चाहने वाले के ऊपर विश्वास नहीं करना. ऐसे व्यक्ति को पछतावा के अलावा कुछ हासिल नहीं होता है. महात्मा विदुर के अनुसार जो व्यक्ति बुरे काम की शुरुआत करता है वह भी मूर्ख ही है. जब भी किसी से दोस्ती करें ती सिर्फ भावनाओं को ही अहमियत नहीं दें. आप दोस्ती के कारण को समझें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
काम को देर से करने वाला
विदुर नीति के मुताबिक, जो व्यक्ति चीजों को लेकर हमेशा संदेह करता है और किसी काम को करने में समय लेता है ऐसा व्यक्ति मूर्ख होता है. इस नीति के अनुसार समय को ध्यान में रखकर ही काम को करना चाहिए. अगर आप छोटी बातों और काम को लेकर संदेह करते हैं तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. जीवन के किसी भी पड़ाव पर निर्णय लेने में समय नहीं बर्बाद करना चाहिए. कोई व्यक्ति जब पढ़ाई करता है तो उसे अपने सामर्थ्य और रुचि के अनुसार ही विषयों को चुनना चाहिए तभी आगे मन मुताबिक फल मिल पाता है.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: जीवन में मुसीबत का कारण बनते हैं ऐसे लोग, दूर रहना ही है सही
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.