Vidur Niti: महात्मा विदुर अपनी नीति और धर्म परायणता के लिए विख्यात हैं. महाभारत काल के इस महान व्यक्तित्व की नीतियां जिन्हें विदुर नीति के नाम से जाना जाता है आज भी हमारे जीवन में बदलाव लाने के लिये काफी है. यदि आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो विदुर की कुछ बातों को गांठ बांध लेना आपके लिए फायदेमंद होगा.
- कर्मठ बनें: विदुर नीति का सार है कि आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. जो व्यक्ति अपने कार्यों को टालता रहता है वह कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता. सफलता के लिए निरंतर प्रयास और कर्मठता होना आवश्यक है.
- लोभ और मोह से बचें: विदुर कहते हैं कि लोभ और मोह मनुष्य को सही निर्णय लेने से रोकते हैं. धन का लालच या किसी चीज के प्रति अत्यधिक लगाव व्यक्ति को गलत रास्ते पर ले जा सकता है. जिससे उसकी असफलता निश्चित है.
- क्रोध पर नियंत्रण रखें: क्रोध विवेक का नाश करता है. क्रोध में लिया गया कोई भी निर्णय अक्सर गलत होता है. विदुर ने सिखाया है कि शांत मन से ही सही दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है.
- अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखें: मनुष्य की इंद्रियां उसे भटका सकती हैं. विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखता है वह अपने लक्ष्य से भटकता नहीं है और एकाग्रचित्त होकर कार्य करता है. यह एकाग्रता ही सफलता की कुंजी है.
- ज्ञान और विद्या का सम्मान करें: विदुर मानते थे कि ज्ञान ही सबसे बड़ा धन है. विद्या और ज्ञान का निरंतर अर्जन आपको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएगा.
Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.