Vidur Niti: जीवन में हर कोई सफलता पाना चाहता है लेकिन क्या केवल मेहनत और योग्यता ही इसके लिए काफी है. महाभारत में नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता महात्मा विदुर ने अपने नीति ग्रंथ ‘विदुर नीति’ में स्पष्ट बताया है कि सफलता केवल कर्म से नहीं बल्कि सही संगति और स्वार्थी लोगों से दूरी बनाकर भी हासिल की जाती है.विदुर नीति के मुताबिक अगर आप सच में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले उन लोगों से दूरी बना लें जो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं यानी सेल्फिश लोग.
सफलता के लिये सही संगति भी जरूरी
- विदुर नीति बताती है कि जीवन में सफलता केवल कर्म पर नहीं संगति पर भी निर्भर करती हैं.
- गलत लोगों की संगति आपका मानसिक संतुलन और आत्मबल कमजोर कर सकती है.
स्वार्थी लोगों से हमेशा रहें सावधान
- ऐसे लोग केवल अपने लाभ के लिए आपके करीब आते हैं.
- संकट के समय साथ छोड़ देते हैं.
- आपकी तरक्की से जलते हैं और पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं.
ज्ञानी लोगों की संगति है सफलता का रास्ता
- विदुर नीति कहती है कि सज्जन, धर्मपरायण और विवेकशील लोगों की संगति से जीवन में स्थायी प्रगति मिलती है.
- ऐसे लोग सही मार्गदर्शन देते हैं और संकट में साथ निभाते हैं.
गलत संगति बन सकती है असफलता का कारण
- नकारात्मक सोच वाले लोग आपके आत्मविश्वास को कमजोर कर सकती हैं.
- उनकी सलाह और व्यवहार आपके निर्णयों को भ्रमित कर सकते हैं.
Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.