Vidur Niti: महात्मा विदुर महान नीति-ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति थे. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों और सत्य के आधार पर जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उपदेश बताए हैं. उनकी नीतियां वर्तमान समय में विदुर नीति के नाम से प्रसिद्ध हैं. उन्होंने राजनीति, समाज, धर्म और निजी संबंधों जैसे जीवन के हर पहलू पर नीतियां बताई हैं. विदुर के उपदेशों में जीवन के कर्तव्यों, पारिवारिक रिश्तों, नेतृत्व की कला और नैतिकता पर गहरी दृष्टि मिलती है. इस नीति का उद्देश्य लोगों को जीवन जीने की एक नई दिशा और मार्गदर्शन करना है. उन्होंने राजकाज के साथ धन से जुड़ी बातों पर भी ज्ञान दिया है. वह कहते हैं माता लक्ष्मी की कृपा उन्हीं लोगों पर बरसती है, जो इन 4 नियमों के तहत जीवन जीते हैं.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: कम उम्र में ही हासिल कर लेंगे सफलता, याद रखें विदुर की बताई ये 3 बातें
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: सुकूनभरी होती है इन 5 लोगों की जिंदगी, धरती पर ही भोगते हैं स्वर्ग का सुख
- महात्मा विदुर के अनुसार, धन कमाने से ही व्यक्ति धनवान नहीं बनता है. अगर घर के सदस्यों में आपसी तालमेल ठीक नहीं है, सदस्यों के बीच आपस में रोजाना लड़ाइयां हो रही हैं, तो कमाया हुआ धन ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता है. ऐसे में इंसान को चाहिए कि घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे.
- विदुर नीति के अनुसार, जीवन में धन कमाने से ज्यादा धन को संभालकर रखना जरूरी होता है, जो व्यक्ति अपने ऐशो आराम के लिए फिजूल खर्च करता है, उसे दरिद्रता घेर लेती है. बिना सोचे-समझे खर्च करने वाला इंसान धन कमाकर भी धनवान नहीं बन पाता है. ऐसे में व्यक्ति को जरूरत की चीजों को छोड़कर फिजूल खर्च करने से बचना चाहिए.
- विदुर नीति के मुताबिक, जिस व्यक्ति के स्वभाव में आलसपन होता है. वे कभी धनवान नहीं बन पाते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में संपन्नता कभी नहीं आती है. ऐसे में व्यक्ति को आलस का त्याग कर देना ही उचित होता है. इसके अलावा, व्यक्ति को अपने कर्म पर विश्वास करना चाहिए और बुद्धि का इस्तेमाल करके काम करना चाहिए.
- महात्मा विदुर कहते हैं कि धन का संचय करना बहुत जरूरी होता है. जो लोग कमाई के कुछ हिस्से का बचत नहीं करते हैं, उन्हें भविष्य में संकट झेलना पड़ सकता है. बचाया हुआ धन ही भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निकालने का काम करता है. ऐसे में जो व्यक्ति बचत करता है वही धनवान होता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इंसान को पापी बनाती हैं ये तीन आदतें, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.