26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vidur Niti: पापी बनाते हैं ये 3 काम, आज ही बदलें अपनी आदत

Vidur Niti: आइए जानते हैं वे 3 आदतें जो हमें पापी बना देती हैं और जिनसे हमें तुरंत छुटकारा पाना चाहिए.

Vidur Niti: कभी-कभी हमारी कुछ आदतें हमें अनजाने में पापी बना देती हैं और जीवन में हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं. महाभारत काल के महान व्यक्ति विदुर ने अपनी नीति में बताया था कि कौन-कौन सी गलत आदतें हमारी आत्मा और व्यक्तित्व को नष्ट कर सकती हैं. अगर हम इन आदतों को समय रहते सुधार लें तो हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं वे 3 आदतें जो हमें पापी बना देती हैं और जिनसे हमें तुरंत छुटकारा पाना चाहिए.

विदुर नीति और सही-गलत का फर्क


विदुर नीति में व्यक्ति को सही और गलत के बीच का फर्क समझाया गया है. यह नीति लोगों को जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है और सिखाती है कि किन आदतों से बचना चाहिए वरना जीवन में पाप का सामना करना पड़ सकता है. विदुर के अनुसार कुछ आदतें लोगों को पापी बना देती हैं जो न सिर्फ उनके वर्तमान को प्रभावित करती हैं बल्कि भविष्य में उन्हें नर्क का सामना भी करवा सकती हैं

दूसरों का धन हड़पना

विदुर के अनुसार जो लोग दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं या उन्हें हड़पने की कोशिश करते हैं वे कुछ समय के लिए तो तरक्की कर सकते हैं लेकिन अंत में उन्हें उसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसलिए किसी के धन को अपना नहीं समझना चाहिए.

गलत संगत

विदुर नीति में बताया गया है कि जो लोग बुरी संगत में रहते हैं या धार्मिक और नैतिक दृष्टि से गलत कार्यों को अपनाते हैं वे अधर्मी होते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में दुख और असफलता का सामना करते हैं. इसके अलावा जो लोग किसी के संकट में साथ नहीं देते और जरूरतमंदों को अकेला छोड़ देते हैं वे खुद भी कठिनाई में पड़े रहते हैं.

Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा

काम, क्रोध और लोभ का प्रभाव

विदुर के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के अंदर काम, क्रोध और लोभ के ये तीन अवगुण होते हैं तो ये उसके व्यक्तित्व और आत्मा दोनों का नाश कर सकते हैं. इन अवगुणों से बचकर ही व्यक्ति एक संतुलित और सुखी जीवन जी सकता है.

Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.CancelComment

चैंपियंस 

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel