Viral Skincare Tips: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरल तरीके से चमके और हेल्दी दिखे. लेकिन व्यस्त लाइफस्टाइल में पार्लर या महंगे प्रोडक्ट्स पर समय और पैसा खर्च करना सभी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ घरेलू रेमेडीज कम समय में जबरदस्त नतीजे देने का दावा कर रही हैं. खास बात ये है कि ये उपाय नेचुरल हैं, साइड इफेक्ट से दूर हैं और आसानी से घर में मिल जाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेंडिंग और असरदार नुस्खों के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपकी स्किन को रातों-रात फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग बना सकते हैं.
Viral Skincare Tips: हल्दी और दूध का फेसपैक
एक चुटकी हल्दी में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. हल्दी स्किन को साफ करती है और दूध नमी देता है. रोज रात को लगाने से स्किन में जबरदस्त निखार आता है.
Viral Skincare Tips: एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एलोवेरा जेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर रात को सोने से पहले लगाएं. यह स्किन को ठंडक देता है और डलनेस हटाता है. सुबह तक आपकी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग लगेगी. यह रेमेडी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है.
ये भी पढ़ें: Summer Skin Glow Tips: गर्मी में स्किन ग्लो कैसे बनाए रखें, ब्यूटी एक्सपर्ट्स के 7 बेस्ट टिप्स
ये भी पढ़ें: Summer Skincare: पसीना, टैनिंग और ऑयली स्किन? यहां हैं परफेक्ट सोल्यूशंस
Viral Skincare Tips: नींबू और शहद का नुस्खा
चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं और चेहरे पर मसाज करें. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. नींबू स्किन को साफ करता है और शहद उसे मॉइश्चर देता है. ये नुस्खा खासकर ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है.
Viral Skincare Tips: बेसन और दही का मास्क
1/2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ें, फिर ठंडे पानी से धो लें. स्किन सॉफ्ट और ब्राइट हो जाती है. यह नुस्खा पुराने जमाने से आज तक हिट है.
Viral Skincare Tips: गुलाब जल से टोनिंग
रात को सोने से पहले गुलाब जल को कॉटन में लेकर चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को टोन करता है और पोर्स को क्लीन करता है. रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाता है. इसे ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स भी फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: झुलसती गर्मी का सितम, जानिए हीटवेव से बचने के 7 आसान उपाय
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: रातभर में पाएं दमकती त्वचा, ये नाइट स्किनकेयर रूटीन जरूर अपनाएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.