23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : सांप ने भी साथ में कराया प्री- वेडिंग वीडियो शूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शानदार एंट्री

Viral Video : बदलते टाइम के साथ हर चीज बदल रही है. इन दिनों शादी को लेकर प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड भी चल रहा है लेकिन अगर आपका वीडियो ट्रेंडिंग वीडियो बन जाए तक क्या होगा. एक ऐसा ही प्रीवेडिंग शूट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video : प्री- वेडिंग वीडियो शूट को लेकर हर कपल के अलग ख्याल होते हैं. हर कपल अपनी शादी के लिए अलग डेस्टिनेशन सेट करता है. आज हम आपको एक ऐसे वेडिंग फोटो शूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि कपल ने सांप के साथ फोटो शूट कराया है. कपल जब बीच पानी में बैठकर वीडियो बनवा रहा था तभी वहां पानी में सांप आता दिखता है. हालांकि कपल को बिना परेशान किए सांप बगल से अपना रास्ता देख निकल जाता हेै. देखें इस लिंक से पूरी वीडियो…

View this post on Instagram

A post shared by 🅟🅐🅡🅢🅗🅤 🅚🅞🅣🅐🅜🅔 🅟🅗🅞🅣🅞🅖🅡🅐🅟🅗🅨 (@parshu_kotame_photography150)

पानी के बीच फोटोशूट

वायरल वीडियो में कपल और शूटिंग की टीम फुल मस्ती में नजर आ रही है . जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो पता चलेगा कि शूटिंग के बीच सांप आता है और पानी के नीचे से पार कर जाता है. सबसे मजेदार यह देखना होता है कि जहां ये कपल बैठा है उसी बीच से वो पास होता है. महिला की हालत डर से खराब हो जाती है लेकिन उसका पार्टनर उसका हाथ पकड़कर उसे हिम्मत देता है. उसका हाथ पकड़कर वह शांत रहती है और सांप के जाने तक वैसे ही रहती है.

डर और एडवेंचर एक साथ

इस वीडियो को देख कर साफ पता चल रहा है कि कपल ने डर और एडवेंचर को एक साथ जिया है. कपल एडवेंचर के लिए फोटोशूट कराते हैं और नई चीजों को एक्सप्लोर करते हैं. इस फोटोशूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो कुछ ही वक्त में काफी वायरल हो गया. इस वीडियो को फोटोशूट करने वाली टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

खूब कमेंट्स कर रहे लोग

इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि डर से सामना. दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि मैन वर्सेस वाइल्ड. एक यूजर ने कमेंट किया है कि आदमी अपनी पत्नी से भरोसा चाहती है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा है कि प्रीवेडिंग शूट के बीच डरावने और मजेदार पल, सांप प्रीवेडिंग शूट देखने आता है.

रिपोर्ट : नेहा

Also Read: VIRAL VIDEO: इंटरव्यू में बिना बुलाए गेस्ट ने दी स्पेशल अपीयरेंस , डर से कांप गए लोग,बदल गया सीन और सब्जेक्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel