22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरव्यू से पहले मस्सों की टेंशन? 6 घरेलू टिप्स को अपनाकर देख लें अच्छे अच्छे डॉक्टर हो जाएंगे फेल

Wart Removal Tips: चेहरे या शरीर पर मस्से आत्मविश्वास को कम कर सकते हैं, लेकिन महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं. जानें 6 आसान और असरदार घरेलू नुस्खे जो मस्सों को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

Wart Removal Tips: चेहरे या शरीर पर अचानक से उभरे छोटे-छोटे मस्से न सिर्फ दिखने में खराब लगते हैं, बल्कि इससे कई बार हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. जब हम कभी किसी साक्षात्कार में शामिल होने जाते हैं तो मस्से की वजह से हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है. हालांकि मस्सा (Warts) आमतौर पर हानिरहित होता है, लेकिन इनसे छुटकारा पाना हर किसी की प्राथमिकता होती है. बाजार में मिलने वाली दवाइयों और ट्रीटमेंट्स के बजाय कई लोग घरेलू नुस्खों की ओर रुख करते हैं, जो न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के असरदार भी माने जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप मस्सों से निजात पा सकते हैं.

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)

एप्पल साइडर विनेगर में एसिडिक गुण होते हैं, जो मस्सों की ऊपरी परत को धीरे-धीरे गलाकर उन्हें खत्म कर देता है.

कैसे इस्तेमाल करें

  • कॉटन बॉल में विनेगर लें और सीधे मस्से पर लगाएं.
  • इसके बाद उसे पट्टी से ढंक दें और रातभर ऐसे ही रखें.
  • रोजाना यह प्रक्रिया दोहरायें जब तक मस्सा सूखकर गिर न जाये.

Also Read: इस गांव में हर घर के सामने टांगा जाता है पुरुषों का प्राइवेट पार्ट, जासूस ज्योति मल्होत्रा भी जा चुकी है यहां

लहसुन (Garlic)

लहसुन में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो मस्से पैदा करने वाले वायरस को मारने में मदद करते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक लहसुन की कली पीसकर मस्से पर लगाएं.
  • इसके बाद इसे पट्टी से कवर करें और कुछ घंटे बाद धो लें.
  • दिन में 1-2 बार दोहरायें.

केले के छिलके (Banana Peel)

केले के छिलके में पाए जाने वाले एंजाइम मस्सों को नर्म करके उन्हें खत्म करने में सहायक होते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें

  • मस्से पर केले का अंदरूनी छिलका रखें और पट्टी से बांध लें.
  • यह प्रक्रिया रोज रात को करें. कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा.

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

यह एक नैचुरल एंटीसेप्टिक और एंटीवायरल तेल है जो मस्सों के खिलाफ कारगर माना जाता है.

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक-दो बूंद टी ट्री ऑयल सीधे मस्से पर लगाएं.
  • इसे सूखने दें और दिन में 2-3 बार दोहराएं.

अंजीर का दूध (Fig Sap)

ताजा अंजीर की डंठल से निकलने वाला दूध मस्सों को सुखाने में मदद करता है.

कैसे इस्तेमाल करें

  • अंजीर की डंठल को तोड़कर निकलने वाले दूध को सीधे मस्से पर लगाएं. फिर दिन में दो बार इसका प्रयोग करें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में सूजन और जलन को कम करने के गुण होते हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनकी स्किन संवेदनशील होती है.

कैसे इस्तेमाल करें

  • ताजा एलोवेरा जेल मस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
  • इसे बिना धोए छोड़ दें.
  • दिन में दो से तीन बार इसका प्रयोग करें.

ये सावधानी बरतना जरूरी

  • अगर मस्सा तेजी से बढ़ रहे हों और खून निकलता हो, या दर्द कर रहे हों, तो घरेलू उपाय से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
  • इन उपायों को बच्चों की त्वचा पर प्रयोग करने से पहले विशेषज्ञ की राय लेना बेहतर होता है.
  • किसी भी चीज से एलर्जी हो तो उसका इस्तेमाल न करें.

Also Read: Latest Payal Design: वट सावित्री व्रत के दिन पहनें कलरफुल पायल,बढ़ेगी पैरों की खूबसूरती

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel