22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi Design: वेडिंग मेहंदी डिजाइन पर कितना होता है खर्च, जानें अपने शहर के डिजाइनरों का चार्ज

Wedding Mehndi Design Cost: अगर आप वेडिंग मेहंदी लगवाने की योजना बना रही हैं, तो अपने बजट के हिसाब से सही डिजाइनर चुनें. अच्छी क्वालिटी और परफेक्शन के लिए अनुभवी आर्टिस्ट से समय पर बुकिंग करवाना जरूरी है.

Wedding Mehndi Design Cost: शादी का मौसम आते ही दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए मेहंदी लगवाना एक अहम रस्म बन जाता है. खासकर, भारतीय शादियों में वेडिंग मेहंदी का विशेष महत्व होता है. मेहंदी डिजाइनर अलग-अलग तरह की डिजाइनों में विशेषज्ञता रखते हैं और उनकी फीस शहर, डिजाइन की जटिलता और प्रसिद्धि के आधार पर अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं कि भारत के प्रमुख शहरों में वेडिंग मेहंदी डिजाइन के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

वेडिंग मेहंदी का खर्च

मेहंदी डिजाइन की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है.

  • डिजाइन की जटिलता: साधारण बेल या अरेबिक डिजाइन की तुलना में फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी ज्यादा महंगी होती है.
  • शहर: मेट्रो शहरों में छोटे शहरों की तुलना में मेहंदी चार्ज ज्यादा होते हैं.
  • डिजाइनर की प्रसिद्धि: अनुभवी और सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट्स की फीस अधिक होती है.
  • ग्रुप बुकिंग: अगर दुल्हन के साथ परिवार या दोस्तों की मेहंदी भी बुक की जाती है, तो डिस्काउंट मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से अधिक अमीर हैं संदीप दीक्षित, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

भारत के प्रमुख शहरों में वेडिंग मेहंदी का चार्ज

  • दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दुल्हन की मेहंदी की कीमत 3,000 रुपये से 15,000 रुपये तक हो सकती है. फेमस डिजाइनर अधिक चार्ज कर सकते हैं.
  • मुंबई: मुंबई में मेहंदी की कीमत 4,000 रुपये से 20,000 रुपये तक जाती है. यहां बॉलीवुड सेलिब्रिटी वेडिंग्स में काम करने वाले मेहंदी आर्टिस्ट महंगे होते हैं.
  • बेंगलुरु: बेंगलुरु में वेडिंग मेहंदी की कीमत 3,500 रुपये से 12,000 रुपये तक होती है. यह शहर साउथ इंडियन वेडिंग्स के लिए पॉपुलर है.
  • जयपुर: राजस्थानी दुल्हनों के बीच ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन्स का क्रेज है. यहां ब्राइडल मेहंदी की कीमत 2,500 रुपये से 10,000 रुपये तक होती है.
  • हैदराबाद: हैदराबाद में वेडिंग मेहंदी की कीमत 3,000 रुपये से 12,000 रुपये तक होती है, जहां दुल्हनें मुगलई और इंडो-अरबिक डिजाइन्स पसंद करती हैं.
  • कोलकाता: यहां मेहंदी की कीमत 2,500 रुपये से 9,000 रुपये तक हो सकती है. लोकल आर्टिस्ट कम कीमत में भी सुंदर डिजाइन बना सकते हैं.
    लखनऊ और चंडीगढ़: यहां मेहंदी की दरें 2,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच होती हैं, लेकिन फेमस आर्टिस्ट महंगे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Net Worth: लग्जरी घर, कारें और ब्रांड डील्स के बादशाह हैं शिखर धवन, जानें उनके पास कितना है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel